25+ Tips SEO Friendly Article Kaise Likhe 2024

SEO Friendly Post Kaise Likhe इसकी पुरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढे जिसे आप SEO Friendly Post लिख सके

आपको आर्टिकल को Rank कराने के लिए SEO Friendly आर्टिकल लिखना होगा और SEO Friendly आर्टिकल लिखना इतना भी कठिन नहीं है बस आपको कुछ Tips का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं कि SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

SEO Friendly Article Kaise Likhe

SEO Friendly Article Kaise Likhe

SEO का पूरा नाम होता है Search Engine Optimization. SEO की मदद से आप अपने वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते है और SEO Friendly Post का मतलब ही होता है कि User को पसंद आने वाला आर्टिकल. और User को पसंद आया तो आप अपने पोस्ट को Google Search में First पेज़ पर ला सकते है तो चलिए जानते है Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe?

1. Post का Title

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

SEO के लिए सबसे जरूरी चीज होता है Post का Title और Post के Title में आपका Focus Keyword जरूर होना चाहिए

अगर आपके पोस्ट का Title अच्छा हुआ तो आपका 40% SEO Complete हो जाता है

Title को User Friendly कैसे बनाएं?

  • Focus Keyword का इस्तेमाल करे अपने Title में
  • Long Tail Keyword का Use करे Title में
  • आपका Title ऐसा होना चाहिए कि User पढ़ते ही समझ जाए कि आपने पोस्ट में क्या लिखा है
  • Title में आप Years, Number का जरूर Use करे
  • Title लिखते समये आप एक शब्द को दुबारा Repeat न करें

2. Post का Content

Content Is King यह तो आपने सुना होगा. आपको Content जितना अच्छा होगा उतना ही आपका SEO भी अच्छा होगा।

आपको हमेशा User के लिए ही Content लिखना और आर्टिकल में जो महत्व के पोइंट है उसे Dark करे

3. Competitor की पोस्ट को Analyze करें

आप जिस Keyword पर पोस्ट लिख रहे है उस Keyword को Google में जाकर पहले आप Search करे और जो पहले 5 आर्टिकल उसको ओपन करके उसको Analyze करना है

आपको नीचे दिए बताये गय पॉइंट को ध्यान में रख कर Competitor की पोस्ट को Analyze करना है 

  • सबसे पहले आपको उसकी पोस्ट कितने Words की है वो देखना है
  • उसकी पोस्ट में किस तरह की जानकारी है वो देखना है
  • उसने आपनी पोस्ट में किस तरह की जानकारी नहीं दी है वो देखना है
  • उसने पोस्ट में User को कैसे समजाया है वो देखना है
  • उसने कितनी Image दी है अपनी पोस्ट में वो देखना है

आपको यह सब देखना है Competitor की पोस्ट में उसके बाद आपको Competitor की पोस्ट से ज्यादा Words की और उसने जो जानकारी दी उसके अलवा उसने जो जानकारी नहीं दी है वो जानकारी आपको अपने पोस्ट में देनी है और अच्छी तरह समजाना है और Competitor की पोस्ट में जितनी Image है उससे 1-2 ज्यादा Image Add करनी है अपनी पोस्ट में

कुल मिलाकर आपको Competitor की पोस्ट से ज्यादा अच्छी पोस्ट लिखनी है

4. Long आर्टिकल लिखे

आप हमेशा Long आर्टिकल ही लिखें क्युकी Google Long आर्टिकल को ज्यादा पसंद करता क्युकी उसमें ज्यादा Information होती है और यह User के लिए बहुत जरूरी है

  • आप हिन्दी में आर्टिकल लिखते हैं तो कम-से-कम 1000-2500 Words तक का लिखें और
  • अगर आप English में आर्टिकल लिखते हैं तो कम-से-कम 2000-5000 Words तक का लिखें

अगर आप Long आर्टिकल लिखते है तो उसके बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि

  • Long आर्टिकल में आप ज्यादा Keywords को Add कर सकते है
  • Long आर्टिकल में आप ज्यादा Ads लगा सकते है
  • Long आर्टिकल होने के कारण User को पढ़ने में ज्यादा वक़्त जाएगा और इससे आपकी Bounce Rate कम होगी

5. Image Alt Tag

सभी Blogger अपने Blog Post मे Image का इस्तमाल करते है क्यु की Image की मदद से भी website में ट्राफिक लाया जा सकता है लेकिन आपको Image के Alt Tag में Image का नाम डालना पड़ेगा कि आपकी Image किस के बारे में है

Example : 

अगर आपको Image SEO क्या है इसके बारे में है यो आपको Image के Alt Tag में SEO Kya Hai यह लिखना होगा जिससे Google को पता चलेगा कि आपकी Image किस विषय के ऊपर है

आप Image के Alt Tag में अपना Focus Keyword ही Use करे

खास बात

आप जो भी Image अपनी पोस्ट में Use कर रहे हैं वो Copyright Image नहीं होना चाहिए नहीं तो आपकी वेबसाइट बैन हो जाएगी आप Copyright Free Image Download करने के लिए यह पढे : Copyright Free Stock Image Download करने की Top Website

6. Keyword

ज्यादातर Blogger को Keyword क्या है और उसका उपयोग क्या है और वो पोस्ट के लिए कीतना जरुरी है उसके बारे में पता ही नहीं होता है. आप जो Google में Search करते हैं उससे Keyword कहते है जैसे कि अगर आप blogging क्या है इसके बारे में search करते हैं तो वो आपका keyword है

Keyword Two Type के होते है

1.  Long Tail Keyword

2.  Short Tail Keyword

अब आपको इन दोनों में से कोनसे Keyword Use करने वो Example के द्वार समझते हैं

Short Tail Keyword : photo editing apps

Long Tail Keyword : top 10 best photo editing aaps in 2020

आप Example से समझ सकते है कि Long Tail Keyword में Short Tail Keyword आ जाता है. और Long Tail Keyword Use करने से Short Tail Keyword अपने आप Rank होते है

तो आप हमेशा Long Tail Keyword का इस्तेमाल करें

खास बात : 

आप Long Tail Keyword Research करने के लिए यह पोस्ट पढ़े : Best Free Keyword Research Tools

7. Post में Keyword का इस्तेमाल करे

आप अपने पोस्ट के First Or Last Paragraph में अपना Targeted Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें लेकिन आप Keyword को Natural तरीके से ही इस्तेमाल करें जैसे आप मेरी इस पोस्ट के First Or Last Paragraph को देख सकते है कि मेने उसमें मेरे Targeted Focus Keyword का इस्तेमाल किया है और वो भी Natural तरीके से

याद रखे कि आप अपनी पोस्ट में कम-से-कम 2-3 ही Keyword का इस्तेमाल करे अगर आप ज्यादा Keyword का इस्तेमाल करते हैं तो Google आपको Penalty लगा देगा आपके Blog पर और आपकी पोस्ट कभी Rank नहीं होगी

8. Article का Structure बनायें

आपको Article का Structure बना है जिसमे आपको यह डिसाइड करना है की पोस्ट का Title क्या होगा, Heading क्या होगा, SubHeading क्या होगा, Description  क्या होगी, Keyword को पोस्ट में कहा कहा Use करना है .etc

उसके बाद आपको H1, H2, H3 और H4 Tag का अच्छा Structure बनाना है।

9. Heading और SubHeading

पोस्ट में Heading और Subheading का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है आपकी पोस्ट का Title H1 Heading होता है इसलिए आप अपनी पोस्ट में दुसरे H1 Heading का इस्तेमाल न करें

लेकिन आप SubHeading H2, H3, H4, H5, H6 तक का Subheading Use कर सकते क्यु की Heading और Subheading का इस्तेमाल करना एक SEO होता है

Subheading में आप अपने पोस्ट के Related Keyword का जरूर इस्तेमाल करें

Heading or Subheading का Structure हमेशा – H1>H2>H3>H4>H5>H6> होता है

10. Internal Link Add करे

Internal Link का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट में अपनी ही वेबसाइट के किसी दुसरे पोस्ट की Link Add कर सकते है और इससे SEO माना जाता है और Internal Link से आपकी Bounce Rate भी कम होगी

आप Internal Link में उसी पोस्ट कि Link को Add करे जो आपके आर्टिकल के Topic के Related हो

Example :

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे उसके बारे में लिख रहे तो आप अपने आर्टिकल के बिच में SEO के Related Post के link दे सकते हो जैसे मेने किया है वैसे और इससे आपकी Post की Quality बढ जाएगी और आप की दुसरी पोस्ट पर ट्राफिक आएगा

11. External Link Add को करे

External Link का मतलब होता है कि किसी दुसरी वेबसाइट कि Link को अपने पोस्ट में Add करना

Example : 

अगर आप “YouTube क्या है?” इस टोपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं तो आप YouTube शब्द ऊपर YouTube कि Link लगाते है इसे External Link कहते है और अगर कोई आके YouTube शब्द पर Touch करता है तो वो सिधा YouTube कि website पर redirect होगा

External Link लगाना बहुत जरूरी है क्युकी Google इससे बहुत Important मानता क्युकी User को उस Topic के बारे में पुरी जानकारी मिलेजरूर पढ़े : 

12. User Intent Find

User Intent Find का मतलब होता कि User जो Search करके आपके आर्टिकल पर आया है उसके बारे में पुरी जानकारी आपके आर्टिकल पर होनी चाहिए अगर नहीं होगी तो User आपके आर्टिकल पर से Back कर देगा और आपकी Website कि Bounce Rate भी बढ जाएगी

Example :

अगर कोई User Google पर “CryptoCurrency” यह Search करके आपकी पोस्ट पर आता है तो User को CryptoCurrency पर पुरी जानकारी मिलनी चाहिए जैसे कि

  • CryptoCurrency क्या है?
  • CryptoCurrency कितने प्रकार की होती है?
  • CryptoCurrency कैसे खरीदें?
  • CryptoCurrency कैसे बेंचे?
  • CryptoCurrency खरीदना सही है या ग़लत

13. Number और Bullet Pin का इस्तेमाल करें

आप अपनी पोस्ट में किसी लिस्ट को दे रहे है तो आप Number और Bullet Pin का इस्तेमाल करे जिससे आर्टिकल Use को पढने में अच्छा लगे

14. छोटे छोटे Paragraph में आर्टिकल लिखें

आप अपना आर्टिकल छोटे Paragraph में ही लिखें क्युकी बहुत सारे User Long Paragraph पढ़ना पसंद नहीं करते हैं और

ज्यादा तर Visit To Website पर Mobile से ही आते है और Mobile पर Long आर्टिकल पढ़ने में परेशानी होती है

छोटे Paragraph का मतलब आप 3-4 Sentence का एक Paragraph लिखें

15. Permalink (URL)

Permalink (URL) SEO के लिए बहुत ही जरूरी है जो आर्टिकल को Search Engine Optimize करता है आप अपने पोस्ट के URL में Focus Keyword का इस्तेमाल करे

अपनी पोस्ट के URL को SEO Friendly URL कैसे बनाएं

Example :

SEO Friendly URL

  • hindiuser.com/seo-kya-hai

Not SEO Friendly URL

  • hindiuser.com/seo-kya-hai-seo-kaise-karte-hai

16. Keyword Proximity High रखे

Keyword Proximity क्या होता पहले यह समझते हैं?

Keyword Proximity उसे कहते है जो दो Keyword के बिच में आता है

हम इसे Example के रूप में समझते हैं

1. Example :

Network Marketing or Marketing

यहां पर दो Keyword है

1. Network Marketing

2. Marketing

और इन दोनों Keyword के बिच or है

और इसी or के कारण दो Keyword अलग हुए और इसे Keyword Proximity कहते है

और ऐसे Keyword को Low Keyword कहते है

2. Example :

Network Marketing

यहां पर भी दो ही Keyword है

1. Network Marketing

2. Marketing

लेकिन इन दोनों Keyword के बिच में कोई or नहीं है

और इसे High Keyword कहते है

और आपको Example 2 में बताएं गए Keyword के जैसे ही Keyword का Use करना जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा Keyword Rank होगे और इससे आपकी पोस्ट पर ज्यादा ट्राफिक आएगा

17. LSI Keyword Find

LSI का मतलब होता है कि Latent Semantic Indexing. LSI Keyword को हम आसान भाषा में समझें तो आपका जो आर्टिकल है वो सिर्फ आपके Targeted Keyword पर ही Rank नहीं होता वो उसके साथ और भी बहुत सारे Keyword पर Rank होता है और इससे आपको Traffic भी ज्यादा मिलता है अपनी पोस्ट पर

LSI Keyword को हम आसान भाषा में समझें तो आपका जो Content है वो सिर्फ आपके Targeted Keyword पर Rank नहीं होता है वो उसके साथ और भी Keyword पर आपका Article Rank होता है

LSI Keyword को Find कैसे करते हैं?

हम LSI Keyword को 2 तरीके से Find कर सकते हैं

1. Google

2. LSI Graph Tools

1. Google

आप Google पर जब कोई भी Topic Search करते हैं तो उसके Related बहुत सारे Keyword आपको दिखाई देते है Search Box में

हम इसे Example के रूप में समझते हैं

Example : 

जैसे मेने यहा “Paise Kaise Kamaye Search” किया तो नीचे आप Image में देख सकते हैं कि उसके Related बहुत सारे Keyword आपको दिखाई देगे

Blog Par Seo Friendly Post Kaise Likhe

2. LSI Graph Tools

आप LSI Graph Tools के द्वार भी LSI Keyword को Find कर सकते है जैसे कि आप Image में देख सकते है

जैसे मेने यहा “Paise Kaise Kamaye Search” किया तो नीचे आप Image में देख सकते हैं कि उसके Related बहुत सारे Keyword आपको दिखाई देगे

Blog Post Ko Seo Friendly Kaise Banaye

आपको आर्टिकल दो तीन Keyword पर ही Rank नहीं होता है वो बहुत सारे Keyword पर Rank होता है

हम इन दोनों तरीके का इस्तेमाल करते अपने Focus Keyword के Related बहुत सारे LSI Keyword को Find कर सकते हैं

खास बात

लेकिन आपको सभी Keyword अपनी पोस्ट में Use नहीं करना है उनमें से आपको 2-3 Keyword को ही Use करना है

18. Focus और LSI Keywords को Post में लिखें

आपका जो Focus और LSI Keyword है उसको पोस्ट में Use करे लेकिन Keyword Stuffing न करें

आप Focus और LSI Keywords अपनी पोस्ट के Paragraph, Heading और SubHeading में Add करे

Number और Bullet Pin का इस्तेमाल करें

आप अपनी पोस्ट में किसी लिस्ट को दे रहे है तो आप Number और Bullet Pin का इस्तेमाल करे जिससे आर्टिकल Use को पढने में अच्छा लगे

19. Keyword Stuffing न करें

Keyword Stuffing का मतलब होता है कि आप अपने आर्टिकल में बहुत सारे Keyword को Use करते हो

आपको कभी भी Keyword Stuffing नहीं करनी चाहिए क्युकी इससे आपके आर्टिकल की Rank कम होती है और वो Google Search में कभी नहीं आता है

आप यह पढे की Google ने Keyword Stuffing के बारे में क्या कहा है : Google Keyword Stuffing

20. 1 से 3 Italic Keyword

आप 1 से 3 Focus Keyword को आप Italics कर दिजिए इससे आपका आर्टिकल में बहुत फर्क पड़ेगा और ख़ास बात की आप अपने पोस्ट को Rank कराने के लिए एक ही Word को बार बार Use न करें क्युकी इससे आपका आर्टिकल Useless लगेगा

21. Blog का‌ Description (Meta Description)

SEO Friendly Post Kaise Likhe

जब आप Post को Search Engine में Search करते है तब आपको पोस्ट के Title के नीचे कुछ Words दिखाइ देगे वो Blog का Meta Description होता है ये Description 100-150 word का होना चाहिए कोई भी पोस्ट Search Engine में Meta Description की मदद से भी Show होती है

Blog के Description में आपने जो Heading Or Subheading में जो Keyword को आपने Use किया उसे हो सकते तो Add कर सकते है

Meta Description के द्वार भी आप Google Or User को बता सकते है कि आपने पोस्ट मे कोन कोन से Topic पर लिखा है

22. Grammar Mistakes न करें

आप अपने आर्टिकल में Spelling Mistakes न करें और दुसरी बात

आप अपने आर्टिकल में Grammar Mistakes न करें क्युकी यह SEO पर बहुत इम्पैक्ट करता है आप Grammar Mistakes को दुर करने के लिए Grammarly का इस्तेमाल कर सकते है आप इसे Chrome या अन्य Browser के Extension के रूप में इस्तेमाल कर सकते है

और दुसरी बात आप जब आर्टिकल को WordPress या Blogger पर जब लिखते है तो आपके Spelling Mistakes वाले शब्द को Red Colour से Underline करके बता ता है और उस शब्द पर आप Click करके उसे सही कर सकते है

23. Multimedia का Use करे

Multimedia का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट में Image, Screenshot, Video, GIF, Infographic का इस्तेमाल करे और इससे User को समझने में आसानी होगी

Multimedia का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट में Image, Infographic, Screenshot, GIF, Videos का इस्तेमाल करे।

24. Social Media Sharing

सभी Bloggers पोस्ट Publish करने के बाद Social Media पर Share करते ही हैं और Post को Social Media पर जरूर Share करना चाहिए और

Post को Social पर Share करने का मतलब कि आप अपनी पोस्ट का Off Page SEO कर रहे हैं और

दुसरी बात Google Social Signal को बहुत ही महत्वपूर्ण मानता है इसलिए Post को Social Media पर जरूर Share करना चाहिए

25. Article Update करते रहो

आर्टिकल को समय समय पर Update करते रहे उसमे नई जानकारी को Add करते रहे जिससे आर्टिकल रैंक हो

जरूर पढ़े : 

SEO Friendly Post Kaise Likhe

मुझे आशा है कि आपको SEO Friendly Article Kaise Likhe इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि SEO Friendly Post Kaise Likhe

54 thoughts on “25+ Tips SEO Friendly Article Kaise Likhe 2024”

  1. bhai abhi aapki website new hai isliye aap apni website me Pahele Jyada se Jyada Achha content likhe uske baad SEO Kare Apne Blog Ka

    aapke blog par Google se traffic jarur aayega

    Reply
  2. Ha Bhai Biography Niche Bahut Achhi Hai Biography Niche Me Aapko Content Ki Kami Nahi Rahegi

    Traffic Lane Ke Liye Aap

    1. Post Me Bataye Gaye Tarike Se Seo Friendly Article Likhe
    2. Post SEO Kare On Page Or Off Page
    3. Backlink Banaye

    Aap Jyada Jankari Ke Liye allhindiblogging.com par chale jaye

    Reply
  3. Ma to English ma biography likhta hu or main keyword 10 baar use krta hu 1000 Sa 1300 ka word ma or relative keyword 4 use krta hu. KYA SA KEYWORD STUFFING HAI

    Reply
  4. SEO के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी इस पोस्ट से मिला । अपने बहुत अच्छी आर्टिकल लिखा है।

    Reply
  5. हेलो फ्रेंड मुझे अपनी वेबसाइट के लिए SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना है मेरे समझ में नहीं आ रहा कैसे करूं आपकी वेबसाइट को भी पढ़ लिया लेकिन समझा नहीं आया क्या करूं

    Reply
  6. Dear sir
    Thank you so much for sharing such a wonderful and informative blog with us. Keep sharing
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply
  7. आपके इस आर्टिकल से नए ब्लॉगर को SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखने में बहुत हेल्प मिलेगी। हेल्पफुल आर्टिकल शेयर करने के लिए धन्यवाद।

    Reply
  8. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।

    Reply

Leave a Comment