हम अपना ब्लॉग तो बना लेते है और इसमें आर्टिकल भी डाल देते है लेकिन अपने ब्लॉग को अच्छा Design नहीं करते है और जो ब्लॉग की bydefault Theme होती वहीं use करते है जो अच्छा look नहीं देती है और mobile friendly भी नहीं होती है और इसलिए user हमारे ब्लॉग को पसंद नहीं करते और छोड कर चले जाते हैं जिससे हमारे ब्लॉग पर ट्राफिक नही आता है और जिससे हमारी earning भी अच्छी नहीं हो पाती है इसलिए आप एक Attractive और Responsive Template को अपने ब्लॉग पर Install करें जो की Mobile और Desktop पर अच्छी तरह से Open हो और लोगों को आपके आर्टिकल को पढ़ने में भी आसानी हो सके।
अगर आपने अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो पहले आप यह आर्टिकल को पढे के अपना ब्लॉग बना लिजिए ➡ Free Blog और Website कैसे बनाए जानिए हिन्दी में
Blogger Blog Ki Template Ko Change OR Upload Kaise Kare
अगर आपको अपने ब्लॉग की ट्राफिक बढ़ानी है और अच्छी earning करनी है तो आप अपने ब्लॉग के bydefault template को change करके कोई customer template को use करे और वो template SEO friendly, mobile friendly होनी चाहिए
अब आपको समझ में आ गया होगा कि क्यु ब्लॉग के template को change करना जरूरी है अब आपको एक सवाल होगा कि हम blog के लिए template कहा से download करे तो आप इसके लिए हमारा यह आर्टिकल पढे ➡ Blog के लिए Best Template Download करने की Top Websites
आप Blog से ज्यादा earning करना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पढें ➡ Blog और Website से पैसे केसे कमाए
Template Download कैसे करे
Template Download करने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढे और उस वेबसाइट पर जाके Download करले ➡ Blog
आप जो Template Download करोगे वो Zip File में होगा तो पहले आप उस Zip File को Unzip करले और Unzip करने के बाद आप इस बात का खास ध्यान रखें कि blog सीफ Xml File को ही स्पोर्ट करता है इसलिए template को change करने के लिए आप Xml File को ही upload करे नीचे दिए गए step के अनुसार
New Blogger Interface में आप Blogger Template लगाने के लिए आप हमारा यह Video देख सकते है और Video पसंद आये तो चैनल को SUBSCRIBE जरुर करे
BloggerKe Blog Par Template Change Or Upload Kaise Kare
Step 1 : सबसे पहले आप www.blogger.com पर जाके Login कर लिजिए और Blog के Dashboard में जाए
Step 2 : अब आपको Dashboard में Theme का Option दिखाई देगा इस पर Click करे
Step 3 : Click करने के बाद आपको ऊपर दिखाई गए फोटो की तरह आपकी Screen पर दिखाई देगा उसमें आपको Backup/Restore का Option दिखाई देगा इस पर Click करे
Step 4 : Click करने के बाद आपको नीचे दिखाई गए फोटो की तरह आपकी Screen पर दिखाई देगा उसमें आपको
1. सबसे पहले अपने ब्लॉग की bydefault Theme को आपको download करना है तो करले
2. अब आपको Choose File पर Click करके अापको सिफ Template की XML File को ही Upload करना है
3. Upload करने के बाद आप Upload Button पर Click करके File को Upload करदे
आप अपनी पोस्ट को SEO Friendly लिखना चाहते है तो यह पढे ➡SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे जो आसानी से Rank करे
आप अपनी वेबसाइट में On Page Seo करना चाहते है तो यह पोस्ट पढे ➡On Page SEO क्या है और इससे वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
मुझे आशा है कि आपको blogger me new template kasie upload kare इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि blogger me template change kasie kare