हैलो दोस्तो आज मैं आपको Free Blog Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में बताने वाला हु अगर आपको Free Website Kaise Banaye In Hindi में जानना है तो इस आर्टिकल को पुरा पढे और बताएं गए Steps को Follow करे
अगर आप घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको जरूर पता होगा कि आप एक blog या website बना कर आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है world का सबसे पोपुलर चीज़ है blog and website. आपको कोई भी सवाल का जवाब चाहिए तो आप Google पर search करते हो और वहां पर आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाते है पर लेकिन कभी आपने सोचा है कि हम जो Google पर search करते हैं और हमको हमारे सवाल के जवाब मिलते है वो जवाब Google लिखता है नहीं वो जवाब अलग अलग website or blog देते है. बस Google काम बस इतना है के वो उन website or blog के link को अपने सर्वर पर स्टोर करना और search results में दिखाना है.
आज मैं आपको Free Blog Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में बताऊंगा। आपको लगता होगा कि blog या website बनाना बहुत कठिन होगा लेकिन ये बहुत कठिन नहीं है मगर जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है उनके लिए blog या website बनाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आसानी कुछ मिनिट में आप अपना खुद का blog या website बना दोगे।
लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि वेबसाइट क्या है और ब्लॉग क्या है में पहले आपको इसके बारे में बता देता हूं
जरुर पढें : Blogger Vs WordPress : Which is Better Platform In Hindi
अनुक्रम
Website Kya Hai
आपको Website कहा तो आपको एक कम्पनी समझ में आई होगी आपको सही समझ में आया है website मतलब एक कम्पनी ही होती है
Facebook, WhatsApp, Instagram का नाम तो सुना ही होगा जो एक social networking company है और एक social networking website भी है जिसके जरिए आप पुरी दुनिया में कहीं भी अपने दोस्तों से, अपने family के सदस्य से chatting की मदद से बातचीत कर सकते हैं और photos, videos share कर सकते हैं Google भी एक website है जो लोगो के search का results देता है
Blog Kya Hai
जबकि ब्लॉग एक ऐसी छोटी वेबसाइट होती है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है इसके लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है, उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट भी एक ब्लॉग है।
अब आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग क्या है?, वेबसाइट क्या है? और ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है
Website Kaise Banate Hain
एक Website बनाने के लिए बहुत सारी चीज़ो की जरूरत पड़ती है सबसे पहले तो पैसे की जरूरत पड़ती है domain name खरीदने के लिए और web hosting खरीदने के लिए आपको Programing Language जैसे कि JavaScript, HTML, PHP, CSS, .NET आनी चाहिए है अगर आपको नहीं आती है तो आप किसी Web Developer को पैसे देकर वेबसाइट बनवा सकते हो जो आपको आपकी जरूरत के हिसाब से website design करके दे
आपको Programing Language नहीं आती है तो कोई बात नहीं और वेबसाइट बनाने के लिए किसी Developer को पैसे देने की भी जरूरत नहीं है क्युकी इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से Platform है जो आपको Website बनाने कि सुविधा देता है वो भी बिना कोडिंग के
मेने ऐसी कुछ Website के नाम दिए जिसपर आप Click करके Register करके बिना कोई कोडिंग के अपने लिए एक Website बना सकते हैं
आपको ऊपर बताए गए किसी भी Website पर अपने लिए Professional Website बनानी है तो आप मुझे Comment करके बताए में उसके ऊपर एक पोस्ट जरूर लिखके आपको बताऊंगा
Free Blog Kaise Banaye In Hindi
फ्री ब्लॉग कैसे बनाने के लिए आपको www.blogger.com पर जाना होगा और Blogger Google का ही Product है blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए गए Step Follow करें तो चलिए जानते है फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं
आप ब्लॉग वेबसाइट Mobile और Computer दोनों में बना सकते है नीचे दिए गए Steps को Follow करके
Step 1 : Visit Blogger
- सबसे पहले आपको www.blogger.com पर जाना है
Step 2 : Create Your Blog
- Create Your Blog पर Click करना है
Step 3 : Sign Up
- अब आपके सामने Sign Up करने का Option आ जायेगा आपको अपने किसी भी Gmail Account से Sign Up कर लेना है
Step 4 : Blog Title
- यहां पर आपको अपने ब्लॉग का नाम जो रखना चाहते है वो देना है जैसे मेने अपने ब्लॉग का नाम Hindi User रखना चाहता हु तो मेने Hindi User दिया है ऐसे ही आपको अपने ब्लॉग का अच्छा नाम देना है
- अब आपको Next पर Click करना है
Step 5 : Blog Address
यहां पर आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है जो पहले किसी ने न लिया हो अगर आपने दीया हुआ URL पहले किसी न लिया होगा तो आपको This blog address is available लिखा दिखाई देगा और
अगर आपका दीया हुआ URL किसी ले लिया होगा तो आपको Sorry, this blog address is not available लिखा हुआ दिखाई देगा तो आपको आप कोई और URL लिखे अपने ब्लॉग के लिए
मेरे केस मेने जो URL दिया है वो किसीने लिया नहीं है इसलिए This blog address is available लिखा हुआ दिखाई दे रहा है आप फोटो में देख सकते है
जेसे ही आपको This blog address is available लिखा हुआ दिखाई दे उसके बाद आपको Next पर Click करना है
Step 6 : Display Name
- यहाँ पर आप अपना या अपने ब्लॉग का नाम लिख सकते है जो Display Name रखना चाहते है वो मेने यहाँ मेरे ब्लॉग का नाम रखा है
- अब आपको Finish पर Click करना है
अब आपका ब्लॉग बन गया है अब आपके सामने Blog का Dashboard Open हो गया होगा उसमे आपको New Post का Option दिखाई देगा उस पर Click करके आप अपना पोस्ट लिख सकते है और अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकता है
आप को नीचे View Blog का Option दिखाई देगा उस पर Click करके आप अपने ब्लॉग को देख सकते हो
आप अपने ब्लॉग को Customize करने के लिए
यह पोस्ट जरुर पढ़े :
- Blogger के लिए Best Template Download करने की Websites
- Blogger Blog Ki Template Ko Change OR Upload Kaise Kare
- Blog Post में Code Box कैसे लगाएं
- Blogger में Facebook Page कैसे लगाएं?
Free Website Kaise Banaye In Hindi
WordPress पर Website बनाना Blogger के जितना ही आसान है तो चलिए जानते है कि WordPress Par Website Kaise Banaye
Step 1 : Visit WordPress
- सबसे पहले आपको www.wordpress.com पर जाना है।
Step 2 : Start Your Website
- उसके बाद आपको Start Your Website पर किल्क करना है
Step 3 : Create Your Account
- यहां पर आपको अपना Account Create कर लेना है
- आप अपना account manual भी create कर सकते है और Continue with Google पर क्लिक करके अपनी Gmail Id से Direct भी Account Create कर सकते है आप यदि आप iPhone User है तो आप Continue with Apple पर क्लिक अपनी Apple id से भी Account Create सकते है
Step 4 : Set Domain Name
- यहां पर आपको अपने Website का Domain Name Set करना है इसलिय यहाँ पर आपको जो Domain Name लेना है वो लिखना है
Step 5 : Select Domain Name
- अब आपके सामने बहुत सारे Domain Name दिखाई देगे लेकिन आपको yourdomainname.wordpress.com लिखे हुए Domain Name को Select करना है
Example :-
जैसे मेने यहां hindiuser लिखा है तो मेरे सामने hindiuser लिखी हुई बहुत सारे Domain Name आगये लेकीन मुझे hindiuser.wordpress.com लिखा हुये Domain Name को Select करना है क्योकि वो Free है और बाकि सब के लिए पैसे देने पड़ेगे इसलिए आप भी yourdomainname.wordpress.com लिखे हुए Domain Name को ही Select करे
Step 6 : Start With A Free Site
- अब आपको Start with a free site पर click करना है
अब आपकी वेबसाइट बन चुकी है और आपके सामने WordPress का Dashboard Open हो जाएगा जिसमें आप अपने Website के लिए पोस्ट लिख सकते है, Website को design कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको
अपना Gmail Account खोलके WordPress के द्वारा भेजे गये mail को Verify करना है
आपको जब भी अपने Website के Dashboard में जाना होतो आप wordpress.com पर जाके login करके आसानी से अपने Website के Dashboard में जा सकते हैं
लेकिन इस WordPress Website में एक दिक्कत है कि इसमें आप अपने Website को बाकी WordPress Website कि तरह कस्टमाइज़ नहीं कर सकते हैं क्युकी ऐसा कस्टमाइजेशन करने के लिए आपको Self Hosted WordPress इस्तेमाल करना पड़ेगा और Self Hosted WordPress के लिए आपको Domain Or Hosting खरीदनी पड़ेगी
लेकिन अगर आप पहली बार WordPress इस्तेमाल कर रहे है तो आप पहले Free वाला सीख ले और जब आपको इसके बारे में पुरी जानकारी हो जाये
उसके बाद आप Domain Or Hosting लेकर Self Hosted WordPress का इस्तेमाल करे और अपनी मर्जी से अपनी WordPress Website को कस्टमाइज़ करे
यदि आपको 60% Discount में Hosting लेनी है तो आप यह जरुर पढ़े Click करके Hostgator से Hosting कैसे खरीदें [60% Discount] में
मेने नीचे Best Hosting Company और Best Domain Name Provider Company की Discount Link दी है जिस पर Click करके आप Best Discount में Hosting और Domain Name खरीद सकते है
Best Hosting Discount Link
- Bluehost Discount
- HostGator Discount
- Reseller Club Discount
- Siteground Discount
- DigitalOcean Discount
- Namecheap Discount
- Bigrock Discount
Best Domain Provider Discount Link
ब्लॉग बनाने के बाद आप नीचे दिए गय पोस्ट को जरुर पढ़े
यह पोस्ट जरुर पढ़े :-
- Blog को New Google Search Console में Submit कैसे करें
- Google AdSense Account को Approval कराने की Tricks
- Blog और Website से पैसे कमाने के तरीके
- डोमेन नेम क्या है और डोमेन नेम कितने प्रकार के होते है
- Bloggers के लिए Best Free Keyword Research Tools
- SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें? यह जाने हिन्दी में
- On Page SEO क्या है और इससे वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?
- Blog Post के लिए Free Stock Image Download करने की Top Website
- Robots.txt File क्या है, कैसे काम करती है और इसको Blogger में कैसे Add करे?
- Facebook Page कैसे बनाएं?
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें?
मुझे आशा है कि आपको Free Blog Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Free Website Kaise Banaye In Hindi
Nice information
Thank you Sir
bahit achchha samjhayya hai aapne
Thank You WEBRUPEES
blog kya hai? Nice details. Apne kaafi achi tarha se samjhaya. Dhanyawaad blog kya hai? ye pata chal gaya ye post mast hai.
Thank You HINDIDROIDBLOG Bhai
Good information
Thank U Bhai
Thankyou bro 👍 is post se muje kafi kuch jankari mili hai
Nice information