क्या आप जानना चाहते है UPS Ka Full Form Kya Hai यदि हा तो यह पोस्ट पढ़े आज में इस पोस्ट में इसके बारे में ही बात करने वाला हु और साथ में ups के बारे में और भी बहुत कुछ जानकारी देने वाला इसलिए आप यह पोस्ट पूरा पढ़े
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आपके पास शायद UPS Device भी जरुर होगा UPS Battery के जैसा काम करता है जैसे laptop में battery होती है और वो बिना बिजली के भी चल सकता है वैसे ही UPS Device कंप्यूटर के लिए एक battery ही है जो विधुत उर्जा का संचय करती है और जब बिजली चली जाती है तब UPS Device की मदद से आपका कंप्यूटर कुछ मिनट तक चलता है जिससे आपका काम बिजली जाने पर तुरन बंद न हो जाये
UPS Device आपको जहा कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वहा जरुर देखने को मिलेगा जैसे की बैंक में, किसी ऑफिस में, गवर्नमेंट संस्था में आदि जगह पर आपको कंप्यूटर के साथ UPS Device जरुर कनेक्ट हुआ दिखेगा चलिए अब जानते है UPS Full Form In Hindi
अनुक्रम
UPS Ka Full Form Kya Hai
UPS का Full Form Uninterruptible Power Supply है
UPS Full Form In Hindi
UPS का हिंदी फुल फॉर्म अबाधित बिजली की आपूर्ति है
UPS Full Form In Computer
- U: Uninterruptible (अबाधित)
- P: Power (बिजली)
- S: Supply (आपूर्ति)
UPS Kya Hai
दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की UPS का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply है UPS Device बेटरी के जैसा ही काम करता है जिसको आपके कंप्यूटर के साथ कनेक्ट किया जाता है जिससे अगर आप अपने कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे है और अचानक बिजली चली जाती है तो UPS आपके कंप्यूटर को पॉवर देकर कुछ समय के लिए चालू रखता है जिससे
आप अपने कंप्यूटर में जो भी काम कर रहे थे उसको Save कर सके और अपने कंप्यूटर को ठीक से बंद कर सके और जब बिजली आये तब आपका जोभी अधुता काम था वो आप Save की हुई फाइल को खोलकर पूरा कर सके
UPS आपके कंप्यूटर को बिजली के High Voltage से भी बचाता है जिससे आपका कंप्यूटर बिजली के High Voltage की वजह से ख़राब न होजाये लेकिन
UPS तब काम करता है जब वो कंप्यूटर के साथ ठीक से कनेक्ट हो और उसकी स्विच On होनी चाहिए जिससे वो चार्ज भी होता रहे अब आपको पता चल गया होगा की UPS Device बेटरी के जैसा ही काम करता है
UPS Device को आप कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर कोई भी अन्य बिजली से चलने वाले यंत्र के लिए उपयोग कर सकते है लेकिन वो यंत्र UPS के साथ कनेक्ट होना चाहिए. दुनिया का सबसे बड़ा UPS Fairbanks अलास्का में है जो 46 मेगावाट का है
अब आपको UPS क्या है वो पता चल गया होगा
UPS का कार्य क्या है
UPS का कार्य जब बिजली अचानक चली जाती है तो UPS Device आपके कंप्यूटर को पॉवर देकर कुछ समय के लिए चालू रखता है जिससे आप कंप्यूटर में जोभी काम कर रहे है उसको Save कर सके और जब बिजली आये तब आप अपना अधुरा काम Save की हुई फाइल को खोल कर कंटिन्यू कर सके
UPS काम कैसे करना है
UPS Device को सबसे पहले Main Power Supply के साथ जोड़ा जाता है यानि जहा से बिजली आ रही है उसके साथ और फिर UPS Device को कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है यानि कंप्यूटर सीधा Main Power Supply के साथ जुदा होता नहीं है वो UPS Device के साथ जुदा होता है जिससे
जब हम अपने कंप्यूटर को On करते है तब बिजली हमारे कंप्यूटर में UPS Device से होकर हमारे कंप्यूटर में आती है जिससे हमारा कंप्यूटर चलता है और साथ में UPS Device चार्ज भी होता रहता है जिससे
जब अचानक बिजली चली जाये तो UPS Device अपने अंदर स्टोर किये हुए पॉवर की मदद से हमारे कंप्यूटर को कुछ समय के लिए चालू रखता है और जब बिजली वापिस आती तब यह अपने आप बंद हो जाता है और चार्ज भी होने लगता है
हमारा कंप्यूटर सीधा Main Power Supply के साथ न कनेक्ट होने के कारण कभी कभी Main Power Supply मे से आने वाले बिजली के High Voltage से भी UPS Device हमारे कंप्यूटर को बचाता है
Parts Of UPS In Hindi
UPS के मुख्य भाग
- Rectifier
- Battery
- Inverter
1. Rectifier
Rectifier UPS Device के अंदर होता है जो एक प्रकार की सर्किट है जिसका कार्य AC करंट को DC में कन्वर्ट करना क्योकि बैटरी DC करंट से ही चार्ज होती है
2. Battery
यह UPS का सबसे महत्व का भाग है जो DC करंट को अपने अंदर स्टोर करता है जिससे जब बिजली चली जाये तब इसका उपयोग किया जासके
3. Inverter
यह Rectifier से बिलकुल उल्टा काम करता है यह बैटरी के अंदर स्टोर किये हुए DC करंट को AC में परिवर्तित करता है जिससे कंप्यूटर चलता है
Types Of UPS In Hindi
UPS के तीन Types है
- Stand By UPS
- Line Interactive UPS
- Online UPS
1. Stand By UPS
Stand By UPS को Offline UPS भी कहा जाता है जिसका उपयोग अपने पर्सनल कंप्यूटर के लिए किया जाता है Stand By UPS जब बिजली होती है तब वो अपने आपको चार्ज करता है और जब बिजली चली जाती है तब वो अपने अंदर स्टोर किये हुए पॉवर की मदद से हमारे कंप्यूटर को कुछ समय पॉवर देकर चालू रखता है Stand By UPS बहुत ही छोटा होता है
2. Line Interactive UPS
Line Interactive UPS को छोटे व्यवसाय के लिए किया जाता है जो सबसे कॉमन डिवाइज है और यह Stand By UPS से बिलकुल अलग है
यह कंप्यूटर को बिजली के High और Low वोल्टेज की जगह प्रॉपर वोल्टेज प्रोवाइड करता है जिससे आपका कंप्यूटर बिजली के High और Low वोल्टेज ख़राब न हो
यह इन्वर्टर दो तरह से काम करता है सबसे पहले तो जब बिजली चल रही होती है तब यह अपने आपको चार्ज करता है और दूसरा बिजली के वोल्टेज को ठीक करके कंप्यूटर तक भेज ता है और
जब बिजली चली जाती है तब यह एक आम इन्वर्टर की तरह ही अपना काम करता है
3. Online UPS
Online UPS सबसे उच्च कक्षा का UPS है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है इसका डिजाईन Stand By UPS के जैसा ही है जब बिजली चली जाती है तब यह अपने अंदर स्टोर किये हुए पॉवर से आपके कंप्यूटर को On रखता है
UPS के फायदे
UPS का सबसे बड़ा फायदा आप अगर कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे है और अचानक बिजली चली जाती है तो UPS आपके कंप्यूटर को पॉवर देकर कुछ समय के लिए चालू रखता है जिससे आप अपने कंप्यूटर में जो भी काम कर रहे थे उसको Save कर सके और जब बिजली आये तब आपका जो भी अधुता काम था वो आप Save की हुई फाइल को खोलकर पूरा कर सके
UPS आपके कंप्यूटर को बिजली के High Voltage से भी बचाता है जिससे आपका कंप्यूटर बिजली के High Voltage की वजह से ख़राब न होजाये लेकिन
यह बिजली के High और Low वोल्टेज की जगह आपके कंप्यूटर को प्रॉपर वोल्टेज प्रोवाइड करता है जिससे आपका कंप्यूटर बिजली के High और Low वोल्टेज ख़राब न हो
यह आपके कंप्यूटर को बिजली से होने वाले नुकसान से बचाता है
UPS की मदद से आप अपने लैपटॉप और घर की लाईट भी चला सके है इससे आप अपने मोबाइल को भी चार्ज कर सकते है
UPS के ऊपर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
-
UPS की फुल फॉर्म क्या है?
Ans: UPS की फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply है
-
यूपीएस को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans: यूपीएस को हिंदी में अबाधित बिजली की आपूर्ति कहते है
-
यूपीएस कौन सी डिवाइस है?
Ans: UPS का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply है जो एक बैटरी के साथ एक इन्वर्टर है जिसका काम बिजली चली जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल को चार्ज करने के लिए पॉवर देने का है
-
यूपीएस का काम क्या है?
Ans: UPS का काम जब बिजली अचानक चली जाती है तो UPS Device आपके कंप्यूटर को पॉवर देकर कुछ समय के लिए चालू रखता है जिससे आप कंप्यूटर में जोभी काम कर रहे है उसको Save कर सके और जब बिजली आये तब आप अपना अधुरा काम Save की हुई फाइल को खोल कर कंटिन्यू कर सके
-
यूपीएस कितने प्रकार के होते हैं?
Ans: UPS तीन प्रकार के होते है
1. Stand By UPS
2. Line Interactive UPS
3. Online UPS
यह जरुर पढ़े :-
- OK Ka Full Form
- Student Ka Full Form
- AM और PM का Full Form
- NABARD Ka Full Form
- DNA Ka Full Form
- TRP Ka Full Form
- CID Ka Full Form
- IPS Ka Full Form
- IAS Ka Full Form
- FAUG Full Form
- MRP Ka Full Form
- AMC Full Form In Hindi
- WTO Ka Full Form
- BHIM Ka Full Form
- UNO Ka Full Form
- KB, MB, GB, TB, PB, EB, ZB, YB, BB Full Form In Hindi
- WHO Full Form In Hindi
- WBC Ka Full Form
- OMR Full Form In Hindi
मुझे आशा है कि आपको UPS Ka Full Form Kya Hai और UPS Kya Hai इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी फिर भी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके जरुर बताना मेरा आप लोगों से एक Request है कि
आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि UPS Full Form In Hindi