दोस्तों आज हम NDA Kya Hai, NDA Kaise Join Kare, NDA Full Form In Hindi ऐसी बहुत सी जानकारी देने वाला हूं NDA के बारे यदि आप NDA Join करना चाहते है और देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह पोस्ट पुरा पढे क्युकी मेने इस पोस्ट में NDA Kya Hai और NDA Join Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है
आप यदि इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या फिर इंडियन एयर फ़ोर्स जॉइन करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको यह पता होना चाहिए एनडीए की तैयारी हम कैसे करें और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
एनडीए का एग्जाम हम कैसे दे सकते हैं और हमें इसके लिए किन विषयों पर अच्छी जानकारी हो जिससे कि हम एनडीए ज्वाइन करके भारत की रक्षा कर सकते हैं How To Join NDA In Hindi
चलिए सबसे पहले जानते है NDA Full Form
अनुक्रम
NDA Ka Full Form
NDA Full Form होता है “National Defence Academy”
NDA Full Form In Hindi
NDA Full Form Hindi “राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी” होता है
NDA Kya Hai
दोस्तों मेने आपको ऊपर ही बताया कि NDA Ka Full Form राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी होता है एनडीए का एग्जाम यूपीएससी(UPSC) कराती है एनडीए का एग्जाम पास कर के आप भारत की तीनों लोकप्रिय सेना जल सेना, थल सेना, वायु सेना मैं आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं
भारत में एनडीए एग्जाम को यूपीएससी के द्वारा साल में दो बार परीक्षा होती है एनडीए ने भारत में तीन परमवीर चक्र और 9 अशोक चक्र प्राप्त की है
NDA का मुख्यालय कहाँ है
एनडीए मतलब की राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी भारतीय सशस्त्र सेना के एक संयुक्त सेवा अकादमी है जहां पर तीनों सेनाओं जल सेना थल सेना और वायु सेना को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र मैं पुणे के करीब खड़कवासला में स्थित है
NDA का एग्जाम कौन करता है
एनडीए का एग्जाम भारत में यूपीएससी के द्वारा कराया जाता है जो भारत में और भी कई एग्जाम को कराती है जिस का फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है
मुझे लगता है अब आपको NDA Kya Hota Hai यह पता चल गया होगा चलिए अब जानते है
एनडीए कैसे जॉइन करे – How To Join NDA In Hindi
अगर आप यदि एनडीए को ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12th पास होना चाहिए 12th पास करके आप एनडीए का एग्जाम दे सकते हैं एनडीए के फॉर्म साल में दो बार निकलते हैं जिसको आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
NDA के लिये योग्यता
अगर आप Indian army मैं ज्वाइन होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए योग्यता मालूम होनी चाहिए
- इसके लिए आपको ट्वेल्थ पास होना चाहिए
- एनडीए के लिए आपकी उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- 12th में आपके फिजिक्स और मैथ के सब्जेक्ट होने चाहिए क्योंकि एनडीए में मैथ सब्जेक्ट बहुत ही जरूरी होता है
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो
- एनडीए एग्जाम के लिए वह अविवाहित होना चाहिए
- एनडीए में ज्वाइन होने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
NDA Ke Liye Qualification
एनडीए में ज्वाइन होने के लिए क्वालिफिकेशन का होना बहुत ही ज़रूरी होता है क्योंकि इसके बिना वह नौकरी नहीं पा सकता है भारतीय आर्मी में आपको Join होने के लिए 12th में फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट होना चाहिए
NDA Exam Pattern In Hindi
- एनडीए की तैयारी करने से पहले आपको सब्जेक्ट पता होने चाहिए
- भारतीय सुरक्षा अकादमी की परीक्षा दो चरणों में होती है और यह परीक्षा यूपीएस के द्वारा कराई जाती
रिटेन एग्जाम एनडीए की परीक्षा में 2 विषय पर प्रश्न आते हैं Math और General Ability. जिसमें से मैथ का प्रश्न पत्र 300 अंकों का होता है और सामान योग्यता का प्रश्न 600 अंक का आता है इन दोनों में से किस समय सीमा ढाई घंटे होती है यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों से
NDA Ki Taiyari Kaise Kare
- इसके लिए सबसे पहले आपको रोज न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए
- गणित के सवालों पर ज्यादा ध्यान दें
- टाइम मैनेजमेंट और स्पेस मैनेजमेंट को अवश्य सीखें
- पिछले वर्षों के पेपर को अवश्य सॉल्व करें
- इसके लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए
- करंट अफेयर्स मैं पूछे जाने वाले प्रश्नों के नोट्स बनाते जाए
Physical Requirements क्या होनी चाहिए
एनडीए की नौकरी में सबसे ज्यादा शारीरिक क्षमता पर ध्यान देना जरूरी होता है क्योंकि शारीरिक क्षमता और मानसिक क्षमता की भी इसमें परीक्षा होती है जिसके द्वारा उस व्यक्ति किस शारीरिक फिटनेस का टेस्ट भी लिया जाता है
आवेदक की ऊंचाई के हिसाब से उसका वजन भी उसी प्रकार होना चाहिए क्योंकि इंडियन आर्मी में सबसे ज्यादा अपने आप को फिटनेस ही रखना पड़ता है
एयर फोर्स के लिए आप की लंबाई 152 से 183 सेंटीमीटर होने चाहिए आपका वजन 42.5 Kg से 66 .5 Kg के बीच होना चाहिए
जल सेना जिसके लिए आपके ऊंचाई 152 से 83 एक से 83 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए और आपका वजन 44 Kg से 67 kg के बीच होना चाहिए
थल सेना के लिए ऊंचाई और वजन भारत के पूर्वी पश्चिमी उत्तर दक्षिण राज्य के लिए अलग-अलग है
जिसमें आपको 2.5 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट में पूरी करनी पड़ती है और आपको 20 उठक बैठक भी करना होगा
यह जरूर पढ़े :-
- IPS कैसे बने
- IAS कैसे बने
- CID कैसे बने
- B.Ed क्या है और कैसे करे
- हैकर कैसे बने
- दुनिया के सात अजुबे के नाम और फोटो देखिये
- दुनिया में कितने देश है
- एशिया में कितने देश है
- दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- भारत में कुल कितने जिले हैं
- उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं
- झारखंड में कितने जिले हैं
- चीन में कितने राज्य है
- भारत में कुल कितने केन्द्र शासित प्रदेश है
- OK Ka Full Form
- Student Ka Full Form
- AM और PM का Full Form
- 12th साइंस पास करने के बाद क्या करे(PCM/PCB) वाले
- 12th Commerce के बाद क्या करें?
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी
- क्रिसमस पर निबंध
- विद्यार्थी जीवन पर निबंध
- समय का महत्व पर निबंध
मुझे आशा है कि आपको NDA Kya Hai और कैसे Join करे इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि NDA Kya Hai और कैसे Join करे
यह पोस्ट Rishi Pratap Singh ने लिखा है और उनका Blog www.rpsinghtechnology.in है