आपने Paytm का नाम तो सुना ही होगा और शायद आप Paytm App को Use करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप Paytm से पैसे कमा सकते है यदि नहीं तो कोई बात नहीं आप यह पोस्ट पुरा पढे आज में आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताने वाला हूं
आपको शायद पता नहीं होगा कि Paytm एक इंडियन कंपनी जिसको विजय शेखर शर्मा ने बनाया है Paytm का उपयोग किसीको पैसे भेजने के लिए और किसी से पैसे लेने के लिए किया जाता है इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए, DTH बिल, गेस बिल, मोबाइल बिल जैसे बिल के भुगतान के लिए Paytm App का उपयोग किया जाता है लेकिन
आपको यह जानकर आश्चर्य लगेगा कि आप Paytm का Use करके पैसे भी कमा सकते है अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे हम Paytm से पैसे कमा सकते है तो यह जानने के लिए आप यह पोस्ट पुरा पढे मेने इस पोस्ट में 7 तरीके बताए है Paytm से पैसे कमाने के तो चलिए जानते है Paytm Me Paise Kaise Kamaye 2024
अनुक्रम
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
मेने यहा पर 7 तरीके बताए है Paytm से पैसे कमाने के तो चलिए जानते है Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2024 के बारे में
1. Cashback के द्वारा
यह सबसे Popular तरीका है Paytm से पैसे कमाने का और Paytm भी Cashback कि वज़ह से ही Popular बना है आप Paytm से कोई भी ट्रांजैक्शन करते है तो आपको कुछ न कुछ Cashback मिलता ही होगा और
इसके अलावा आप इस App से मोबाइल रिचार्ज, गेस बिल, DTH रिचार्ज या कोई भी बिल पेमेंट करते है तो आपको जरूर कुछ न कुछ Cashback मिलेगा
Paytm एक Ecommerce Website भी है जहा पर आप कोई भी चीज खरीद सकते है बहुत ही सस्ते दामों में और यदि आप Paytm Ecommerce से कोई भी चीज खरीदते हैं तो आपको Cashback जरूर मिलेगा और यदि कोई और जगह से आप वस्तु खरीदते हैं और Paytm की मदद से पेमेंट करते हैं तो भी आपको Cashback जरूर मिलेगा
आप पैसे का ट्रांजैक्शन, शोपिंग, मोबाइल रिचार्ज, गेस बिल, DTH रिचार्ज या कोई भी बिल पेमेंट Paytm से करे जिससे आपको Cashback मिले और आप Paytm से पैसे कमा सके
आप Cashback Offer को Paytm App में जाकर Cashback & Offer पर Click करके देख सकते है
2. App के द्वार
आज के समय में बहुत से ऐसे App और Game है जिसको आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको Paytm Cash मिलता है
Paytm से पैसे कमाने वाले App और Game के बारे में जानने के लिए आप हमारा यह पोस्ट पढ़े Click करके
मुझे लगता है अब आपको Paytm Me Paise Kamane Wala App के बारे में पता चल गया होगा
3. Paytm Seller Partner बनकर
आपकी अगर कोई दुकान है और आप कोई भी सामान बेचते है अपने दुकान पर तो आप उसे Paytm पर भी बेच सकते है और पैसे कमा सकते है
अपना सामान Paytm पर बेचने के लिए आपको सबसे पहले Paytm Seller Partner Program को Join करना पड़ेगा Join करने के बाद आप अपनी कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है Paytm पर और पैसे कमा सकते है
आप Paytm पर छोटी से छोटी चीज भी बेच सकते है Paytm Seller Partner बनकर
4. Paytm Affiliate Marketing से
आपने Affiliate Marketing का नाम तो सुना ही होगा लेकिन यदि नहीं सुना है और Affiliate Marketing क्या है नहीं पता है तो कोई बात नहीं मे आपको बताता हु Affiliate Marketing यानी आप किसी कंपनी का सामान बिकवाते है तो कंपनी आपको सामान बिकवाने के लिए कुछ पैसे देती है और उसे Affiliate Marketing कहते हैं और
आज के समय में Affiliate Marketing बहुत ही प्रचलित है इसलिए बहुत सारी कंपनी औने अपना Affiliate Marketing Program चालु किया और इसके चलते Paytm ने भी अपना Affiliate Marketing Program चालु किया
आप Paytm के Affiliate Marketing Program को Join करके आप Paytm के किसी भी प्रोडक्ट को बिकवाते है अपने Affiliate Link से तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा
आप Affiliate Marketing से ज्यादा कमाने के लिए आप प्रोडक्ट को Social Media पर ज्यादा Share करे और याद रखे जिस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा हो उसे पहले Share करे Social Media पर जिससे प्रोडक्ट ज्यादा बिके
आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2024 यह पोस्ट अच्छा तो लग रहा है ना Comment करके जरूर बताएं
5. Promo Code से
Promo Code एक तरफ का Offer ही है जो Company अपने प्रचार के लिए देती है और आप उन Promo Code का इस्तेमाल करके DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज या कोई और रिचार्ज या बिल पेमेंट करते है या शोपिंग करते है तो आपको Paytm Wallet में Cashback मिलता है
दोस्तों Paytm Festival और Event को ध्यान में रखकर अपना Promo Code लोन्च करता है और आप उन Promo Code का इस्तेमाल करके DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज या कोई और रिचार्ज या बिल पेमेंट करते है या शोपिंग करते है तो आपको Paytm Wallet में Cashback मिलता है और यह भी एक कमाई ही है क्युकी
आप Paytm Wallet में मिले हुए Cashback से अपना मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज या कोई और रिचार्ज या बिल पेमेंट या फिर शोपिंग कर सकते है
6. Game खेलकर
Paytm में आप Game खेलकर भी पैसे कमा सकते है जिहा दोस्तों आप Paytm में Game खेल सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है
Paytm ने अभी अभी Paytm First Game नाम का अपना App लोन्च किया है जिसमे User आसानी Game खेल कर पैसे कमा सके इसमें User कोई भी Game खेलकर उसको Win करके पैसे कमा सकता है
Paytm First Game में कमाएं हुए पैसे को आप Paytm Wallet में withdrawal कर सकते है
7. Refer & Earn से
Paytm Refer & Earn का भी Program चलाता है जिसमें आपको अपनी Refer Link को अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को Share करना है और उसे कहना है कि वो आपकी Refer Link से Paytm App को Download करे और अपना Bank Account Paytm से Link करे जिससे आपको 100 रुपए मिलेंगे और आपके दोस्त को 25 रुपए मिलेंगे
आप अपनी Refer Link नीकाल ने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करे
Step 1 :- सबसे पहले अपने Paytm App में जाए
Step 2 :- आपको ऊपर + का Icon दिखाई देगा उस पर Click करे और उसके बाद Invite a Friend के Option पर Click करे
Step 3 :- उसके बाद आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Massage, Twitter, WhatsApp, Facebook जिस तरीके अपनी Rafer Link भेजनी है उस पर Click करके भेज देनी है और
जब आपके दोस्त या आपको रिश्तेदार जब Rafer Link पर Click करके Paytm App Download करके अपना Bank Account Paytm से Link करेंगे तब आपको 100 रुपए मिल जाएंगे और आपके दोस्त को 25 रुपए मिल जाएंगे
पैसे कमाने के लिए यह जरूर पढ़े :-
- Google से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Share Market क्या है? | Share Market से पैसे केसे कमाए
- घर बैठे इन्टरनेट से ओनलाइन पैसे कमाने का तरीका
- RozDhan App से पैसे केसे कमाए
- Blog और Website से पैसे केसे कमाए
- TikTok से पैसे कैसे कमाएं
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी
- Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
मुझे आशा है कि आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2024 इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye
bahut achchi jankari share ki hai sir aapne
Thank you Dinesh Kumar