Domain Name Kya Hai | Domain कितने प्रकार के होते है

आज हम Domain Name Kya Hai इसके ऊपर बात करने वाले अगर आपको Domain Kya Hai यह जानना है तो यह आर्टिकल पुरा पढे

डोमेन एक नाम होता है जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान होती है या फिर इन्टरनेट की भाषा में कहें तो डोमेन एक एक एड्रेस है जिसकी मदद से ही लोग आपकी वेबसाइट को पहचान पाएंगे और आपके ब्लॉग या वेबसाइट को देख सकते है जब भी आप कोई website search किये होंगे तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा.

hindiuser.com ये मेरी वेबसाइट है इसमें hindiuser ये मेरी वेबसाइट का नाम है और .com ये डोमेन नेम है ऐसे तो कई सारे Domain Name है दुनिया में जैसे कि .com, .in, .net, .co, .Org, .Edu, .Gov, .info, .biz, .etc Domain Name है और इन सब Domain Name के अलग अलग मतलब भी होते है तो चलिए जानते है कि Domain Name के बारे में कि Domain Kya Hota Hai, Domain Name कितने प्रकार के होते है इन सबके बारे में

Domain Name Kya Hai

Domain Name Kya Hai

आपने इन्टरनेट पर बहुत सारी Website को खोलके देखा होगा लेकिन आपको यह पता है कि Website और Domain का एक दुसरे से जुड़े होते हैं

जब भी कोई New Website बनाता है तो उसको एक IP Address दिया जाता है जो 4 भाषा का होता है और यह 0 से 255 अंकों के बिच में होता है लेकिन इसे याद रखना थोडा मुश्किल होने के कारण ही Domain का आविष्कार किया गया है और Domain को Website से Connect करने के लिए DNS का आविष्कार किया

Example :-

आप इन्टरनेट पर Domain Kya Hai या फिर कोई कुछ भी Search करके मेरी Website पर आएं हैं और इस Website का जो IP Address है वो hindiuser.com है तो आपको पता चलाना की Website और Domain एक दूसरे से जुड़े हुए हैं

यह मेरे Website का IP Address है 11.28.360.277. और अगर आपको मेरी Website पर आना है तो आपको यह IP Address याद रखना होगा और उसे Search करके आना होगा लेकिन इसे याद रखना थोडा मुश्किल है इसलिए Domain का आविष्कार किया गया

जिससे Website को DNS कि मदद से Domain Connect किया जाता है जिससे आप जब उस Website का नाम Search करते हैं तो आपक सिंधे ही Website पर पहोंच जाते हैं

इसलिए जब भी आप इन्टरनेट पर hindiuser.com लिखेंगे तो मेरी ही वेबसाइट खुलेगी कभी भी किसी और कि नहीं खुलेगी और सभी Website के Domain अलग ही होते है कभी एक समान नहीं हो सकते

Domain Name Ke Kitne Prakar Ke Hote Hai

डोमेन नेम 2 प्रकार के होते हैं

  1. TLD – Top Level Domains
  2. CcTLD – Country Code Top Level Domains

1. Top Level Domains (TLD)

Top Level Domains (TLD) Google Search Engine और दुसरे Search Engine में अपनी Website को Rank कराने के लिए बहुत जरूरी है यह Website के SEO के लिए बहुत जरूरी है और यह सभी Country में Rank होता है

Top Level Domains (TLD) वह होता है जहा आपके Website का Domain Name .Dot के बाद खत्म होता उसके बाद जो होता है वो

Example :- 

यह मेरी Website का Domain Name है

hindiuser.com

इसमें

hindiuser :- मेरी Website का Domain Name है

.com :- यह Top Level Domains (TLD) है

अगर आप Blogging करके AdSense से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Top Level Domains (TLD) खरीदना चाहिए क्युकी AdSense Top Level Domains (TLD) पर जल्द AdSense Approval देता है

Top Level Domains (TLD) List

  • .com (Commercial)
  • .org (Organization)
  • .net (Network)gov (Government)
  • .edu (Education)
  • .biz (Business)
  • .info (Information)
  • .name (Name)

2. CcTLD – Country Code Top Level Domains

Country Code Top Level Domains (CcTLD) भी एक तरह का Top Level Domain ही लेकिन इसका इस्तमाल आम तोर पे किसी particular देश को नज़र में रखकर किया जाता है

Country Code Top Level Domains (CcTLD) किसी देश के Two Letter ISO Code के आधार पे निर्मित होता है यदि आप चाहते है कि आपकी Website पर इंडिया से ही लोग देख सके तो आपको .in डोमेन खरीद सकते है

आप अगर Blogging करने के लिए Country Code Top Level Domains (CcTLD) का भी इस्तेमाल करते है तो भी आपको जल्द AdSense का Approval मिल सकता क्युकी यह भी Top Level Domains कि तरह ही होता है लेकिन इसका इस्तेमाल किसी Targeted Country में ही अपनी Website को Rank कराने के लिए किया जाता है

Country Code Top Level Domains (CcTLD) List

  • .in (India)
  • .us ( United States )
  • .br (Brazil)
  • .ch: Switzerland
  • .cn: China
  • .ru: Russia
  • .au (Australia)
  • .uk (United Kingdom)
  • .sa (Saudi Arabia)
  • .sg (Singapore)
  • .jp (Japan)
  • .nz (New Zealand)

Subdomain Kya Hai

Subdomain आपके Main Domain Name का अंश होता है और इससे आप  Free में बना सकते हैं इसको खरीदा नहीं जा सकता

अगर आपके पास कोई Top Level Domains (TLD) या Country Code Top Level Domains (CcTLD) है तो आप इससे Free में Subdomain बना सकते हैं

Example :-

tech.hindiuser.com

यह एक Subdomain है जिसको मेने अपनी Website के Top Level Domains (TLD) की मदद से Free में बनाया है

इसमें मेने hindiuser.com के आगे tech लिखकर tech.hindiuser.com Subdomain बनाया है आप अपने Main Domain के आगे जो चाहें वो लिखकर आप आप Subdomain बना सकते ई

Domain Kaha Se Kharide

आजके समय में बहुत सी Website Internet पर है जो आपको Domain Provide करती है लेकिन याद रखे की Internet पर कई ऐसी Website है जो Frud है इसलिए आपको अच्छे Domain Provider से Domain खरीदना चाहिए जिससे आपको Website Hack भी न हो सके मेने नीचे कुछ ऐसी Top Domain Provided Website के नाम नीचे दिए हैं जिसपर आप Click करके उस Website से अपना Domain Register कर सकते हैं

  • GoDaddy
  • Bigrock
  • Namecheap

Q. आप सोच रहे होंगे कि यह Website हमें कैसे Domain Provider करती है

Ans. ICANN यह संस्था है जो एसी Website को Authorize करती है Domain Name बेचने के लिए और ICANN का पुरा नाम The Internet Corporation For Assigned Names And Numbers होता है

अच्छा Domain Name कैसे चुनें

  • आप अपनी Website जिस Topic के ऊपर है उससे मिलना जुलता ही ले और Business के लिए आपको Website बनानी है और उसके लिए Domain Name चाहिए तो आप अपने Business के Name का ही Domain Name ले
  • आप छोटा Domain Name ले मेरी तरह जैसे मेने hindiuser.com क्युकी इसको याद रखना आसान है
  • आप ऐसा Domain Name ले जिसकी Spelling याद रखने में आसान हो
  • आप हो सके तो Top Level Domains(TLD) ही ले क्युकी यह सभी Country में Rank होता है
  • आप हमेशा Unique Domain ले क्युकी जिसको आप आगे झांके Brand भी बना सकते है
  • मेने आपको ऊपर ही कहा है कि ऐसा Domain Name ले जो याद रखने में आसान हो
  • किसी दुसरी Website से मिलता जुलता Domain न लें
  • आप कभी भी किसी बड़ी Brand या Company से मिलता जुलता Domain कभी न लें और अगर आप किसी Brand या Company से मिलता जुलता Domain लेते हैं तो वो कभी भी बैन हो सकता है
  • Domain Name में Number का इस्तेमाल न करें

Q. Domain Name और URL समान है या नहीं

Ans. अगर technical बात करु तो Domain URL का छोटा सा हिस्सा है

Example :-

आप अगर Domain Name Kya Hai पह Search करके हमारी पोस्ट पर आए या कुछ और Search करके तो आप ऊपर अपने Browser के Search Bar पर देख सकते है कि इस पोस्ट कि URL यह है

https://www.hindiuser.com/2019/07/domain-name-kya-hai-hindi.html

Q. हम Post की URL से Website के बारे में क्या क्या जान सकते है

Ans. आप Post की URL से बहुत सी चीजें जान सकते हैं

Example :-

https://www.hindiuser.com/2019/06/share-market-hindi.html

यह मेरे एक पोस्ट कि URL है इसमें आप नीचे दिए गए बातें जान सकते हैं

https :- SSL Certificate है यानी यह Website Secure है
hindiuser.com :- यह Domain Name
2019/06 :- यानी यह पोस्ट 2019 के 7 में महिने में Publish किया गया है
share-market-hindi :- पोस्ट का Title
Year/Month Or .html :- अगर किसी पोस्ट के URL में यह दो चीजें दिखाई देती है तो 90% वो Website Blogger पर है

यह ज़रूर पढ़ें :-

Domain Kya Hai

मुझे आशा है कि आपको Domain Name Kya Hai इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Domain Kya Hai

4 thoughts on “Domain Name Kya Hai | Domain कितने प्रकार के होते है”

Leave a Comment