दोस्तों आज में आपको Google Adsense Approve Kaise Kare इसके बारे में बताने वाला हूं जिसमें में आपको Google Adsense Account Approval Trick 2024 In Hindi के बारे में बताने वाला हूं जिसमें में आपको AdSense Account Approve कराने के लिए कुछ ऐसी Trick बताने वाला हु जिसको आप Follow करते है तो आप Google Adsense Account Approve करा सकते हैं ज्यादा तर नए Bloggers अपना Blog तो बना लेते है और उसमें पोस्ट भी लिख देते है और उसको Google Adsense के लिए Apply भी कर देते है लेकिन
उनके Blog में कुछ गलतियां होने के कारण Google Adsense से Approval नहीं मिलता है और Approval ना मिलने के कारण वो बहुत निराश हो जाते है और कुछ Bloggers तो Blogging करना ही छोड़ देते है इसलिए मेने सोचा क्यु ना आप लोग कुछ एसी Trick बताऊं जो ज्यादा तर Blogger अपने Blog में Use करते है Google Adsense Account को Approve कराने के लिए तो चलिए जानते है की Google Adsense Account Approved Kaise Kare इसके बारे में
अपने Blog से पैसा कमाना हर एक Blogger का सपना होता है और Blog से पैसे कमाने के लिए AdSense सबसे अच्छा माध्यम है लेकिन Adsense Account को Approve करना इतना आसान नहीं है और जो पहली बार अपना Blog Website बना कर पहली बार Google AdSense के लिए Apply कर रहे है उनके लिए बहुत मुश्किल है क्युकी उनको Google AdSense की Policy के बारे में पता ही नहीं होता है और वो अपना Blog बना के कुछ पोस्ट लिखके सीधा Google AdSense के लिए Apply कर देते है और उनको Approval नहीं मिलता है और Approval ना मिलने के कारण वो बहुत निराश हो जाते है और Blogging करना ही छोड़ देते है और अब मेरी बात करुतो
मुझे भी पहली बार में Google AdSense का Approval नहीं मिलता मेने भी 8 बार Google AdSense के लिए Apply किया था और 8 बार मुझे disapproved किया गया लेकिन जब मेने Google AdSense के द्वार भेजे गए Gmail को पढा और Google AdSense की Policy को पढा और समझा और मेरे Blog में जो गलती थी उसको सुधार कर मेने जब फिर से Google AdSense के लिए Apply किया तो मुझे Approval मिल गया तो चलिए जानते है Google AdSense Account को Approval कराने की Tricks के बारे में
Google Adsense Approval Trick In Hindi 2024
Bloggers के लिए Google AdSense Account होना बहुत जरूरी है क्युकी AdSense से हमें पैसे मिलते है और पैसे मिलने के कारण हमे काम करने में आलस नहीं आती है और हम अच्छे से हमारा काम करते है लेकिन जब हम पहली बार Blogging करते है और Google AdSense के लिए Apply करते है और अगर हमें Approval नहीं मिलता है तो हम निराश हो जाते है और Blogging करना छोड देते है लेकिन आपके Blog में कुछ गलती के कारण ही आपको Approval नहीं मिलता है अब आप जब दुसरी बार Google Adsense के लिए Apply करते है उससे पहले Google AdSense के द्वारा भेजे गए Mail को और जो मेने नीचे गलती या बताई है उसको अच्छी तरह पढ़के अपने Blog में जो भी गलती या थी उसको सुधार के Google AdSense के लिए दुबारा Apply करे
1. Custom Domain का Use करे
आप अपने Blog के लिए Custom Domain को Use करे पदि आप Blogger के Free Blogspot Domain का Use कर रहे है तो आप को 6-8 महिने के बाद ही आप AdSense के लिए Apply करना तो ही आपको शायद AdSense का Approval मिल सकता है
पदि आपको जल्द ही AdSense का Approval चाहिए तो आप Custom Domain का Use करे क्युकी Custom Domain पर आपको जल्द ही Approval मिल जाएगा आपको .com, .in, .co…. जैसे Custom Domain ₹149-200 तक मिल जाएगा आप Domain Name Godaddy, Bigrock जैसे website से खरीद सकते है और इन website में आपको बहुत कम price में आपको अच्छा Domain Name मिल जाएगा
लेकिन आप जो Free में मिल रहे है .tk, .ga, .ml जैसे domain का use ना करें क्युकी ऐसे free domain पर आपको AdSense approval नहीं मिलेगा
2. Blog का Design
आपके Blog का Design Simple, Professional और User Friendly होना चाहिए और Blog का Navigation Bar Simple होना चाहिए और जिससे User अपने जरूरत की चीजें ढूंढ सके
यदि आप Free Theme/Template का Use करते हो तो आपको कुछ एसी extra link मिलती है उसको remove कर देना है
Blog को Design करते समय यह याद रखें
- Blog कि Template Simple और Professional होनी चाहिए
- ज्यादा widgets और images ना लगाएं
- Menu को अच्छी तरह Set करे जिससे Use को जिस Page में जाना है वो उस Page में जा सके
- Navigation Bar Simple होना चाहिए
- कोई भी Button को Click करने पर 404 error ना आना चाहिए
- Blog की fast loading speed होनी चाहिए
यह जरुर पढ़े :-
3. Write Original And High Quality Content
यदि आपने अपने Blog में custom domain का use किया है और आपके blog की design भी अच्छी है लेकिन आपके blog में Original And High Quality Content नहीं है तो आपको AdSense का Approval नहीं मिल सकता क्युकी
Content is the King इसका मतलब है Content ही राजा है content यानी कि आपकी पोस्ट में जो आपने जो लिखा है वो। Original Content का मतलब होता है कि आपने जो लिखा है वो आपने खुद लिखा है कहीं से Copy नहीं किया है और High Quality Content का मतलब होता है कि आपने जो लिखा है वो नया और unique है और बाकी दुसरे Blog से अलग है
ज्यादा तर नए Blogger यह सोचते है कि हम दुसरे Blogs से थोड़ा थोड़ा Content Copy करके अपनी Post में डालके नया Post बना देगे और किसीको पता भी नहीं चलेगा लेकिन आप यह याद रखें कि Google इतना बेवकूफ नहीं है क्युकी Google में हर-एक Post Index हुई होती है और हर एक Post में क्या लिखा है उसको पता होता है वो आपको तुरंत पकड़ लेगा और आपके Blog को सस्पेंड कर देगा
आपको Usefull और informative Post लिखनी है और हो सके तो आपको आर्टिकल 1000-1500 Words का लिखे जिससे आपकी पोस्ट Google में जल्द Rank होआपका Content copyright है कि नहीं यह Check आप Dupli Checker पर जाके Check कर सकते है
और आपका Content कोई Copy कर रहा है यह Check करने के लिए यहां जाएं Siteliner Tool
आपका एक सवाल होगा कि
Q : हम हमारी पोस्ट के लिए किसी दुसरे Blog से idea ले सकते
Ans : Yes आप अपने Post के लिए किसी दुसरे Blog से Idea ले सकते है लेकिन आप उसका आर्टिकल Copy या उसके जैसा same to same नहीं लिख सकते है
4. कितनी Post लिखे
इसका कोई जवाब नहीं है लेकिन बहुत से Blogger का कहना है और मेरा भी यह मानना है कि आपके Blog में 15-20 Post होनी चाहिए क्युकी मेरे Blog में जब 12 Post थी 1000-1200 words की थी तो भी मुझे भी AdSense से Approval नहीं मिला था लेकिन मेरे Blog में जब 18 Post हुई 1000-1200 words की तो मुझे तुरन्त Approval मिल गया अब आपका एक सवाल होगा कि
Q : हम कितने word की कितनी Post लिखे
Ans :
- यदि आप 300-500 word की पोस्ट लिखते है तो आपको कम-से-कम 25 से 30 पोस्ट लिखनी है
- यदि आप 600-900 word की पोस्ट लिखते है तो आपको कम-से-कम 20 पोस्ट लिखनी है
- यदि आप 1000-1500 word की पोस्ट लिखते है तो आपको कम-से-कम 15 पोस्ट लिखनी है
आप जल्द ही AdSense से Approval चाहिए तो आपको ज्यादा Words की ज्यादा से ज्यादा Post लिखनी है
5. Important Pages लगाएं
आपके Blog में About us, Contact us, Disclaimer और Privacy Policy जैसे Page होने चाहिए कुछ ऐसे भी blog है जिनमें यह सब Page न होने के वाबजूद भी उनको AdSense का Approval मिल गया है तो यह उनका luck है। पदि यह सब Page आप अपने Blog में लगाते है तो आपका Blog Professional लगेगा और Google को यह लगेगा कि आप Google की policy के अनुसार ही काम कर रहे है आप का यह सवाल होगा कि
Blog Ke Page Ke Related FAQs
Q : About के Page में क्या लिखे?
Ans : इसमें आपको अपने Blog के बारे में और अपने बारे में लिखना है
Q : Privacy Policy में क्या लिखे?
Ans : यह हर एक website में होना जरूरी है इसमें आपको यह लिखना है कि आप कोन कोन सी चीजें User आपके Blog में न करें जैसे कि user आपके blog में किसी भी पोस्ट से Copy करके अपने Blog में ना लगाएं, कोई ऐसा comment करता है जो आपके privacy policy के rules को तोडता है आप उसका block कर सकते हो या उसकी comment delete कर सकते है, आपकी website के जरिए कोई भी user आपके permission के बिना किसी Website को promotion नहीं कर सकता है etc.
Q : Disclaimer में क्या लिखे?
Ans : Disclaimer Page में आपको यह बताना है कि आपके Blog के जरिए आप कोन कोन सी information लोगों को share कर रहे है यह सब
Q : Contact Us में क्या लिखे?
Ans : यह Page आपके Blog में होना बहुत जरूरी है यदि कोई user आपसे contact करना चाहता है और आपसे help लेना चाहता है तो वो आपको इस Page के माध्यम से Contact कर सकता है
यदि आपको यह सब Page खुद से लिखकर नहीं बनाना है तो आपको internet पर ऐसी बहुत सारी website मिल जाएगी जो आपके blog के लिए यह सब Page बना कर देगी
6. ऐसे Topics पर Blog ना बनाए
आपको कोई भी ऐसे topic के ऊपर Blog नहीं बनाना है जो in legal है जैसे कि
- Movie Download
- hacking
- software को hack करना
- किसी भी App को hack कर के उसके जैसा duplicate App download Website नहीं बनानी है
- Drugs
- APK Download
ऐसे बहुत से Topic है जो In legal है यदि मे आपको इस पोस्ट में बताने लगुगा तो पोस्ट बहुत लंबी हो जाएगी इसलिए आप यहां Click करके पढ़ें
Illegal Topic
7. Copyright Image का उपयोग ना करें
आपके Blog के किसी भी पोस्ट में Copyright Image नहीं होना चाहिए Copyright Image का मतलब है कि आप किसी और website के image को अपने पोस्ट में use करते है आप Google से जो Image Download करते है उसको अपने पोस्ट में न लगाएं क्युकी Google में जो image होती है वो Google किसी website की image को दिखाता है
याद रखें कि आप Google से कोई भी image download करके image को modify करके अपने blog में लगाते है तो भी आपको copyright आ सकता है यदि आपको किसी website के image को अपने पोस्ट में use करना है तो आप उस website के owner से permission लेकर उसका अपने blog में use कर सकते है और use करने के साथ आपको उसको credit भी देना है
यदि आपने खुद किसी image को बनाया है तो आप उसको use कर सकते है
आपके blog में copyrighted image नहीं होना चाहिए, खासकर Google Image से कोई भी photo download करके उसे अपने blog में use ना करें. वरना आपका AdSense application reject हो जाएगा.आपको अगर Copyright Free Image Download करनी है तो आप यहां पर Click करके हमारा पोस्ट पढे इसमें मेने No Copyright Image Download करने की कुछ Website के बारे में बताया है :- Blog Post के लिए Free Stock Image Download करने की Top Website
8. Google Supported Language
Google AdSense सभी Language को support नहीं करता है आप को उसी Language पर blog बनाना है जो Google AdSense Support करता है india में आपको English, Hindi, Gujarati जैसी कई language है जिसमें Google AdSense approval हो जाता हैGoogle AdSense Supported Language के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें :- Google AdSense Supported Language
9. Other Ads Networks
आप कोई Other Ad Network के Ads को अपने Blog में Use करते है तो आप AdSense के लिए Apply करने से पहले उस Ad Network के Ads को हटा दे क्युकी AdSense कुछ Ad network को support नहीं करता है, जैसे कि popup ads, Bidvertiser ads ऐसे बहुत से ads को AdSense support नहीं करता
AdSense कुछ Ad Network को support करता है लेकिन आप जब AdSense के लिए apply करो तो बाकी ad network के सभी ads को हटा के ही AdSense के लिए apply करना और अगर आप AdSense Approve होने के बाद आपको AdSense के साथ और भी ad network से पैसा कमाना चाहते है तो आप वहीं ad network का use करे जो AdSense support करता है
10. Free Web Hosting
बहुत से New Blogger अपना Blog WordPress पर बनाने के लिए Free Web Hosting का Use करते है और उस पर अपना Blog बनाते है लेकिन मे आपको बता दूं कि Google Free Hosting को Support नहीं करता है और इसलिए आपको AdSense का Approval नहीं मिल सकता है मेरी राय है कि आप free web hosting का use ना करें
आपको WordPress पर blog बनाने के लिए अच्छा web hosting खरीद लेना चाहिए
यह जरूर पढ़ें :-
11. आपके Domain की Age
Google AdSense के Guideline मे यह बताया गया है कि आपका Blog 6 Month पुराना होना चाहिए तो ही आपके Blog को AdSense का Approval मिलेगा
लेकिन यह सच नहीं है
मेंने अपने दुसरे Blog में सिर्फ 1 Month में AdSense Approval कराया था लेकिन मेरे Blog में High Quality Content था और मेरे Blog में 18 Post थी जो 1000-1500 words कि थी इसलिए मुझे जल्दी Approval मिल गया और
मेंने ऐसे कई Blogger को देखा जिसका AdSense Approval सिर्फ 15 Day में हो गया लेकिन उनका Content High Quality होता है इसलिए
मेरी राय में आपको अपने Blog में 1 Month में 15-20 Post लिखनी है High Quality Content के साथ और अच्छी Backlink बना के आपका AdSense के लिए Apply करना है क्या पता शायद आपको AdSense Account Approval हो जाए
12. Blog का Traffic
Blog पर Traffic AdSense के लिए मायने नहीं रखता लेकिन मेरे Blog पर 100-120 का traffic आता था एक दिन का फिर भी मेरा Blog पर AdSense Approve हो गया लेकिन यदि आपके Blog पर दिन का 50 visit भी आते है तो भी आप AdSense के लिए apply कर सकते है
13. Visitors ना खरीदें
बहुत से Blogger अपने Blog पर Traffic लाने के लिए Visitors को खरीद ते है AdSense Real Visitor को ही पसंद करता है जो Google Search और Social Media से आते है अब आप सोच रहे होंगे कि visitor खरीदने का मतलब होता है कि आप किसी को पैसे देकर Visitor को अपने Blog पर लाना लेकिन जो visitor पैसे से आता है वो आपके Blog पर आके तुरंत चला जाता है और इससे आपकी Bounce Rate बढ जाएगी और यह आपके Blog के लिए अच्छा नहीं है
Visitor को खरीद ने कि कोई जरुरत नहीं अगर आपके blog पर दिन के 50 Visitor भी आते है तो भी आप AdSense के लिए apply कर सकते है
14. ज्यादा Image का Use ना करें
आप अपने Blog में ज्यादा image का use ना करें और अगर आपकी image Website है तो भी आपको ज्यादा image का use नहीं करना जब-तक AdSense approval ना मिले तब तक क्युकी image को Google read नहीं कर पाता है Google सिर्फ text को ही read कर पाता है इसलिए जब-तक आपको AdSense approval ना मिले तब तक आपको ज्यादा text का use करना है अपनी पोस्ट में और 1-2 image का use कर सकते और जब approval मिल जाए उसके बाद आपको अपनी पोस्ट में ज्यादा image का use कर सकते है अगर image Blog है तो
15. अपने Blog का Social Media Account बनाएं
आपको अपने ब्लॉग के लिए Social Media पर Account जरूर बनाना चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पर Traffic भी आए और Google कि नज़र में आपकी Value भी बढ़ेगी क्युकी Google Social Signal भी देखता है
आपको नीचे दिए गए Social Media पर Account जरूर बनाना चाहती और नीचे दिए गए Social Media के Name पर Click करके हमें Social Media पर Follow भी करले क्युकी हमारी नई पोस्ट कि जानकारी आपको Social Media पर सबसे पहले मिलेगी
16. Sitemap Submit जरूर करें
आप अपने Blog का Sitemap Google, Bing, Yandex जैसे Webmaster Tool में जरूर Submit करे जिससे AdSense को पता चले कि आपने अपने Blog में कितनी पोस्ट लिखी है और वो कोन कोन से Keyword पर Rank हो रही है
आपके ब्लॉग के लिए Robots.txt File भी बहुत जरूरी है
यह जरूर पढ़ें :-
17. Bounce Rate
आपके ब्लॉग कि ज्यादा Bounce Rate न होनी चाहिए Bounce Rate बढ़ने का कारण जब कोई Visitors आपके Blog पर आता है और 1-10 Second के अन्दर Back करके चला जाता है तो आपके Blog कि Bounce Rate बढ़ती है
Bounce Rate आप Google Analytics के द्वारा Check कर सकते है
18. Adsense Account में Real Information Add करे
आप जब भी AdSense Apply करने के लिए जो AdSense Frome Fill करते है उसमें आपको अपनी real information डालनी है
और याद रखे की आपके पास पहले से एक AdSense account है तो आप दुसरे AdSense account के लिए apply नहीं कर सकते है आपको अपने पुराने AdSense Account में ही अपने Blog को submit करके Approval लेना है
Adsense Account Apply करने से पहले यह याद रखें
- AdSense के लिए Apply करने से पहले आपको AdSense की Terms and Conditions को पुरी तरह पढ लेना है समझ लेना है
- आप अपने Blog बनाने के बाद एक महिने के बाद AdSense के लिए Apply करे
- आपके Blog में 15-20 post ऐसी होनी चाहिए जो 1000-1200 words की हो और ज्यादा words की होने के साथ Post Usefull or informative होनी चाहिए
- आपके Blog की design user-friendly होनी चाहिए
- आपके Blog में About, Disclaimer, Privacy Policy और Contact Us Page होने चाहिए
- Visitor को खरीदे नहीं आपके Blog पर 50 visitor होगे तो भी आप AdSense के लिए Apply कर सकते है
- बहुत से Blogger AdSense के लिए Apply करने के बाद अापको पोस्ट लिखना बंद नहीं करना है आपको रोजाना एक पोस्ट लिखनी है
Google AdSense Disapproved होने के कारण
- अपने Blog में Google AdSense का Code नहीं लगाया है या फिर सही जगह पर नहीं लगाया है तब
- यदि आपके पास पहले से AdSense Account है और आप दुसरे AdSense Account के लिए Apply करते है तो आप को Approval नहीं मिलेगा
- आप के Blog पर आप गलत तरीकों से traffic ला रहे है
- आपके blog का content in legal है तो
- आपने किसी software को hack करना या फिर hacking करना सिखाते है तब
- आपके Blog की design user friendly नहीं है तब
- आपके Blog पर Bounce Rate ज्यादा है तब
- आप black hat seo technique use करते है तब
- आपके Blog कि broken links ज्यादा है इसलिए भी
Google Adsense Approve Kaise Kare
मुझे आशा है कि आपको Google Adsense Approved Kaise Kare इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Google Adsense Account Approval Trick 2022 Hindi
Related Post :
Really nice post
Very inspiring post. It's an inspiration for me. Great tips that i was looking for
here are some more foods,lifestyle and fun
posts you need to check out
great tips for blogging are here
.
welcome
mera blog aryasarvjeet.blogspot hai isme se blogspot hatane ke liye kya kre kaise kare agar blog likhe to ho bataye
bhai aapko .blogspot hatane ke liye custom domain lena padega
Great work sir,
We can get adsense approval very easily by applying these tips.
Thanks!
Welcome Bansidhar Kadia
good work
Thank You Jira