क्या आप जानना चाहते है Instagram Par Followers Kaise Badhaye यदि हा तो यह पोस्ट पढ़े आज में आपको इस पोस्ट में Instagram Ke Followers Kaise Badhaye In Hindi इस के बारे में स्टेप बी स्टेप बताने वाला हु
लेकिन इससे पहले मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूँ कि अगर आप सोच रहे है कि मैं इस पोस्ट में किसी वेबसाइट या किसी भी App के बारे में बताने वाला हूँ तो फिर आप गलत है। क्योंकि अगर आपने कोई वीडियो या किसी वेबसाइट पर ऐसा पोस्ट पढ़ा है जिसमें आपको वह बोलते है इस वेबसाइट या इस App को install करने के बाद आपके followers बढ़ जायेंगे तो फिर आप गलत हैं।
क्योंकि ये सारा कुछ एक scam है अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊँ तो फिर आपने भी देखा होगा जिस वेबसाइट या App को आप install करेंगे वैसे ही बाकी लोगों ने भी उस App को install किया होता है अपने Instagram के followers को बढ़ाने के लिए और इसके बाद आपको इन वेबसाइट या Apps में coins को earn करने के लिए किसी भी व्यक्ति को फॉलो करना होता है इसी वेबसाइट या App के द्वारा उसके बाद आपको फॉलो करने के coins मिल जाते है और इन्हीं coins के माध्यम से आप followers को खरीद सकते हैं।
लेकिन जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया ये एक scam है क्योंकि जिस भी व्यक्ति को आप फॉलो करेंगे वैसे ही आपको भी कोई व्यक्ति फॉलो करेगा लेकिन अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊँ तो फिर यहाँ पर आप इन Apps या websites के माध्यम से एक दूसरे को फॉलो करते हैं। लेकिन कुछ ही समय बाद आप एक दूसरे को unfollow करेंगे।
क्योंकि उस व्यक्ति को भी आपकी तरह लगता है कि ये मुझे कोई रियल व्यक्ति फॉलो करता है। लेकिन असलियत में ये एक Game होती है और इस Game को खेलने से आपके चार नुकसान हो जाते हैं।
- इस प्रक्रिया को करने से आपका Instagram का Account Hack हो सकता हैं
- जिस वेबसाइट या App के माध्यम से आप ये काम करेंगे तो अगर Instagram ने वह वेबसाइट या App Unusual Activity में डाला है तो फिर आपका Instagram का Account Suspend भी हो सकता हैं।
- आपकी सारी information किसी Third Party के साथ शेयर हो सकता हैं।
- जितने भी आपके followers बढ़ेंगे वह सारे followers धीरे-धीरे कम होते जायेंगे क्योंकि वह Fake followers होते हैं।
तो दोस्तों चलिए जानते है Instagram Ke Followers Kaise Badhaye In Hindi के बारे में
अनुक्रम
Instagram Par Followers Kaise Badhaye In Hindi
Instagram के followers को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram का account बनाना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके पास पहले ही Instagram का account है तो फिर निचे दी गये स्टेप को फोलो करे तो चलिए दोस्तों अब जानते है Instagram Par Follower Kaise Badhaye के बारे में
Step 1 : Optimize Instagram Profile
जब आप अपना Instagram का account बनायेंगे उसके बाद आपको वह Setup करना होगा। यानी की आपको अपने Instagram के account में अपना Profile फोटो, असली नाम, आप क्या करते है, किस चीज में आपका Interest है ये सारा कुछ आपको लिखना होगा।
Step 2 : Edit Photo & Upload
जब आप अपना account पूरा setup करेंगे तो फिर आपको अपने Instagram पर अच्छी-अच्छी photos को पोस्ट करना होगा। लेकिन यहाँ पर आपको एक ध्यान रखना है की आपको HD photos हो और उन photos में आपको थोड़ी सी editing करनी होगी।
अगर मैं बात करूँ HD photos की तो उसके लिए आपको अच्छा सा smartphone या DSLR से अपने photos को लेना होगा और editing करने के लिए आप Mobile में Lightroom App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके पास PC/Laptop है तो आप फोटो edit करने के लिए Phoroshop का इस्तमाल कर सकते है
अपने Photos को उठाने और editing करने के बाद आपको वह photos अपने Instagram पर upload करने होंगे लेकिन upload करने से पहले आपको #Tags जरूर अपने photos में लगाने होंगे ताकि आपका फोटो भी #Trending में आ जाये
#Tag की प्रक्रिया को करने के लिए आपको Google पर जाना होगा और वहां पर आपको Instagram Trending hashtags सर्च करना होगा उसके बाद आपके सामने बहुत ही साड़ी वेबसाइट नजर आयेगी लेकिन जो आपको सबसे पहले वेबसाइट आएगी आपको उसी वेबसाइट को ओपन करना होगा
ओपन करने के बाद आपके सामने बहुत ही सारे #Tags नजर आयेंगे और उसके बाद आपको उन सभी #tags को copy करके अपने हर किसी फोटो में paste करना होगा Paste करने के बाद आपको वह फोटो पब्लिश करना होगा।
लेकिन अगर उन #Tags ने work नहीं किया तो फिर आपको #Tags को change करके अपने photos में लगाना होगा उसके बाद वह जरूर work करेंगे।
Step 4 : Instagram पर दूसरो को Follow करे
#tags के अलावा आपको एक और काम करना होगा वह है की आपको बाकी लोगों को भी फॉलो करना होगा ताकि वह भी आपको फॉलो back करें लेकिन एक बात का आप ध्यान रखना बड़े-बड़े celebrities को आप फॉलो मर करना वरना वह आपको फॉलो back नहीं करेंगे।
Step 5 : आपके Photo की Location डाले
जहाँ पर भी आप अपने photos को खीच रहे है आपको वहां की location अपने photos में लिखना बहुत ही जरूरी है ताकी जो भी उस location में Instagram चलाता होगा उसको आपकी फोटो दिख जाये और अगर उसको आपका फोटो अच्छा लगा तो वह आपको जरूर like और फॉलो करेगा।
अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो फिर आप अपने Instagram पर बड़ी ही आसानी से अपने Followers बड़ा सकते है
यह जरुर पढ़े :-
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- PUBG किस देश का है और उसका मालिक कौन है
- इन्टरनेट पर 1 मिनिट में क्या क्या होता है
- TikTok पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
- टिक टॉक का मालिक कौन है
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं
- पैसे कमाने वाले App
- पैसे कमाने वाला गेम
- Google से पैसे कैसे कमाएं
- Google Mera Naam Kya Hai
- Best गाना Download करने वाला Apps
- Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
मुझे आशा है कि आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Instagram Ke Followers Kaise Badhaye In Hindi के बारे मे