HindiUser.com वेबसाइट में आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपको मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसके बहुत सारे तरीके बताये अगर आप भी मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें इसके तरीके ढूढ़ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको पता चल जायेगा की Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online इसके बारे में
अक्सर सभी लोगों को किसी ना किसी दिन तो किसी अनजान नंबर से फोन आया ही होगा लेकिन वो सामने वाले व्यक्ति के गलत नंबर डायल करने की वज़ह से आता है लेकिन कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते है जो जान बुझकर अलग-अलग नंबर से फोन करके लोगो को परेशान करते हैं ज्यादातर ऐसी परेशानी लड़कियों को बहुत झेलनी पड़ती है और
इसके अलावा बहुत से ऐसे भी व्यक्ति हैं जो किसी बेंक का नाम लेकर लोगों के पास से उसकी Adhara Number Or OTP लेकर उसके बेंक अकाउंट मे से सारे पैसे उड़ा लेते हैं.
पहले के समय बहुत मुश्किल था यह पता लगाना कि जो व्यक्ति अनजान नंबर से फोन करके परेशान कर रहा है वो आखिर कौन है और कहाँ का है लेकिन आज के समय यह बहुत आसान हो गया है यह पता लगा ना की जो आपको व्यक्ति अनजान नंबर से फोन करके परेशान कर रहा है वो आखिर कौन है और कहाँ का है और यह सब हम अपने मोबाइल से पता लगा सकते है.
जिहा दोस्तों ऐसे बहुत से App है जिसकी मदद से आप आसानी किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उसका लोकेशन पता कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे आप Mobile Number Se Location Pata Kare Online
अनुक्रम
- 1 मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें App
- 2 Mobile Number Se Location Pata Kare Online
- 2.1 1. Truecaller
- 2.2 2. Mobile Number Call Tracker & Locator
- 2.3 3. Mobile Number Locator
- 2.4 4. Foursquare
- 2.5 5. Prey
- 2.6 6. Shaplus
- 2.7 7. BMobile
- 2.8 8. Indiatrace
- 2.9 9. Live Mobile Location And GPS Coordinates
- 2.10 10. Mobile Tracker
- 2.11 Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online Website से
- 2.12 FAQs (मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें)
- 2.13 लाइव लोकेशन कैसे देखें
- 2.14 Share This :
- 2.15 Related Post :
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें App
दोस्तों इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से Apps मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी मोबाइल नंबर की पुरी Details निकाल सकते है जैसे कि Name, SIM Operator, Location जैसी बहुत सारी जानकारी आप Apps की मदद से निकाल सकते है आप मोबाइल नंबर की पुरी Details निकाल ने के लिए हमेशा Popular App का ही इस्तेमाल करें ऐसे वे से Apps का Use न करें क्युकी वो बस आपका Time बर्बाद करगे लेकिन आपको कोई Details लाके नहीं देंगे तो चलिए जानते है Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare इसके बारे में
NOTE : दोस्तों इन्टरनेट पर ऐसी कोई भी Website या App नहीं है जो किसी भी मोबाइल नंबर की Exact Location बता सके लेकिन आप नीचे बताए गए App का Use करके किसी भी मोबाइल नंबर की काफी सारी Details पता कर सकते है
Mobile Number Se Location Pata Kare Online
1. Truecaller
इस App का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा और इस App को आपने कभी तो अपने मोबाइल में install किया होगा यह App अनजान नंबर से आने वाले call का पता लगाने का सबसे बेहतरीन App है इस App की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर की पुरी Details नीकाल सकते है
यह App अनजान नंबर के अलावा आपके Mobile Or SIM में Save किए गए नंबर के बारे में भी जानकारी देती है इस App से आप किसी भी नंबर को Block भी कर सकते है इस App को आपको जरूर Use करना चाहिए
2. Mobile Number Call Tracker & Locator
Mobile Number Tracker का Use करेके आप सभी तरह के Incoming Call और Outgoing Call की Details पता कर सकते हैं मतलब की आप किसी भी मोबाइल नंबर की पुरी जानकारी आप पता कर सकते हैं
इस App की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर का Location, वो SIM कोन से शहर का है और कोन से Operator का SIM है वो सभ आप इस App से पता लगा सकते हैं. इसमें Number Block करने की भी सुविधा है
Website : http://www.mobilenumbertracker.com/
3. Mobile Number Locator
Mobile Number Locator बहुत ही अच्छा App है और इस App का काम ही है मोबाइल नंबर लोकेशन पता करना
आप इस App से आप Incoming Calls और अपने Mobile में Save किए गए सभी नंबर की Location आप इस App के जरिए पता कर सकते हैं इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप Offline भी Use कर सकते हैं मतलब की आप इस App को बिना इन्टरनेट के भी Use कर सकते हैं और यह App सभी देशों में काम करता है
4. Foursquare
Foursquare भी बहुत ही बढ़िया App है इस App की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की Location ओर इसके बारे में दुसरी बहुत सारी जानकारी आप इस App से पता कर सकते हैं
इस App की ख़ास बात यह है कि इस App से आप किसी भी Restaurant, Hotal, Mall, Coffee Shop जैसी बहुत सारी चीजों के बारे में जानकारी आप इससे आप पता लगा सकते हैं
5. Prey
Prey बहुत अच्छा Android App है Mobile Number की Location पता करने के लिए इस से आप SIM की पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
इस App की खास बात यह है कि आप इस App की मदद से आप अपने चोरी हुई फोन का पता लगा सकते हैं
आपको इस App को अभी Download जरूर करना चाहिए ताकि अगर आपको मोबाइल कभी गुम या चोरी हो जाऐ तो आप इस App की वेबसाइट पर जाके एक Text Message भेज कर आप अपने गुम या चोरी हुए फोन में App को Active कर सकते हैं और उसके बाद जब भी आपका चोरी हुआ फोन इन्टरनेट के साथ connect होगा तब Prey Server आपके Mobile को Detect करके आपको Exact Location भेज देगा जिससे आप अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं
आपको इस App को जरूर Download करना चाहिए
6. Shaplus
यह बहुत ही अच्छा और Best Android App है Mobile की Location पता करने का। इस App से आप किसी भी मोबाइल नंबर की Location पता कर सकते हैं कि वो कहा है मोबाइल नंबर के अलावा आप Landline Number कि भी Location पता कर सकते हैं इस App से आप वो नंबर किस operator company का है वो भी पता कर सकते हैं
7. BMobile
यह भी बहुत अच्छा App है इससे आप किसी भी Operator Company के नंबर का पता कर सकते हैं इस App से आप Incoming Or Outgoing Call की Location का भी पता लगा सकते हैं इस App के द्वार आप अपने मोबाइल मे Save किए गए Number की भी Location पता कर सकते हैं इस App को आपको जरूर एक बार Use करना चाहिए
8. Indiatrace
यह भी बहुत अच्छा App है बाकी App कि तरह ही इसकी एक वेबसाइट भी है जिसको आप आसानी से Use करके किसी भी मोबाइल नंबर की पुरी जानकारी निकाल सकते हैं आप उसके मोबाइल नंबर से उसका IP Address भी पता कर सकते हैं आपको इसकि वेबसाइट पर एक बार जरूर Vist करना चाहिए
Website : www.indiatrace.com
9. Live Mobile Location And GPS Coordinates
इस App से आप किसी भी मोबाइल नंबर का तात्कालिक Location पता कर सकते हैं कि अभी वो कहा है वो आप इसके मोबाइल नंबर से पता कर सकते हैं इसके अलावा आप Landline Number कि Location भी पता कर सकते हैं
10. Mobile Tracker
इससे आप किसी भी Mobile Number और Landline Number की जानकारी प्राप्त कर सकते आसानी से और इसकि एक वेबसाइट भी है जिसको भी आप Use कर सकते हैं
आप सभी App को एक बार अपने Mobile में Install करके एक बार मोबाइल नंबर से पता करें कहां है आप जिससे आपको पता चले की कौनसा App आपको सही बता रहा ह
Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online Website से
आप ऊपर बताई गई Website को Visit करके सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी लेकिन यहाँ पर में आपको एक बात बताना चाहता हु की यह Website आपको किसी भी मोबाइल नंबर की Exact Location नहीं बताएगे बल्कि यह Website आपको Number की State Location बाते एगी
FAQs (मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें)
-
किसी का मोबाइल लोकेशन कैसे देखें?
आप किसी का मोबाइल लोकेशन देखने के लिए https://trace.bharatiyamobile.com/ वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है
इसके अलावा आप ऊपर बताये गए Apps और वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है
-
गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?
गूगल मैप में आप मोबाइल नंबर ट्रैक नहीं कर सकते है गूगल मैप में आप सिर्फ किसी जगह, शॉप, मॉल, आदि जिजो का लोकेशन पता कर सकते है
-
किसी नंबर की जानकारी कैसे निकाले?
किसी भी नंबर की जानकारी निकालने के लिए Truecaller का इस्तेमाल कर सकते है
-
फोन नंबर से नाम कैसे पता करें?
फोन नंबर से नाम पता करने के लिए आप Truecaller का इस्तेमाल कर सकते है
-
Mobile Number Se Address Kaise Pata Kare
आप Mobile Number से किसी का Address नहीं पता कर सकते है लेकिन आप Mobile Number से यह जरुर पता कर सके है की वो कोन से State का है
जरूर पढ़े :
- Mobile की Location कैसे पता करे
- गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम और Address कैसे पता करें
- Mobile Recharge करने वाला App
- एक Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये
- घर बैठे इन्टरनेट से ओनलाइन पैसे कमाने का तरीका
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं
- Latest Movie Download करने की Best Website
- मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के Apps
- Google Mera Naam Kya Hai
- What Happened Meaning in Hindi
लाइव लोकेशन कैसे देखें
मुझे आशा है कि आपको कैसे Mobile Number Se Location Pata Kare Online इसके बारे में पूरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी फिर भी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा यह भी आप चाहे तो Comment करके जरुर बताये लेकिन इससे पहले मेरा आप लोगों से एक Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें App की मदद से