Share Market Kya Hai | Share Market Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आप अगर News Channel या Newspaper पढ़ते होतो आपने Share Market के बारे में सुना ही होगा लेकिन आपको यह समझ नहीं आया होगा कि Share Market Kya Hai तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Share Market Guide In Hindi करने वाला हूं कि Share Market क्या है, Share Market से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आजके समय में पैसा कमाना कोन नहीं चाहता है हर कोई पैसा कमाना चाहता है क्युकी पैसा इंसान की जरूरतों को पुरा करने के लिए बहुत जरूरी है इसलिए आज हर कोई पैसा कमाना चाहता है

दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे माध्यम है जैसे कि Business करके, Job करके लेकिन इन सबके बारे में तो बहुत लोग जानते है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने पैसे को दाव पर लगा कर भी बहुत सारे पैसे कमाते लेकिन वो पैसे कहां लगाते जिससे वो बहुत सारे पैसे कमाते तो वो है Share Market यानी कि Share Bazar

आपने TV पर या Newspaper पर देखा या पढा होगी की आज Share Market में भारी उछाल आया है या गिरावट हुई है या फिर किसी ने आपको कहा या आपने सुना होगा कि मेने जो Share Market में पैसे लगाए थे वो डुब गए या मुझे उससे इतना पैसा कमाया

Share Market में आप पैसे से पैसे बना सकते है यानी कि पैसे दाव पर लगा कर पैसे कमा सकते है इससे आप बहुत धनवान भी बन सकते है और कंगाल भी. Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको महेनत तो नहीं करनी पड़ेगी लेकिन दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

तो दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपको Share Bazar Kya Hai, Share Bazar Me Paisa Kaise Lagaye और Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे जानकारी देने वाले और इसके अलावा भी बहुत कुछ जानकारी देने वाले हैं Share Market के बारे में तो चलिए जानते हैं कि Share Market Kya Hai In Hindi के बारे में

Share Market Se Paise Kaise Kamaye

Share Market Kya Hai

दोस्तों Share Market को Stock Market और Share Bazar भी कहा जाता है आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगी की Share + Market यानी कि जहां Share बेचे जाते है वो Market

Share Market में बहुत सी Company के Share खरीदें और बेचे जाते हैं आप अगर किसी कंपनी के Share जितने पैसे में खरीदते हैं उसके Percentage के हिसाब से आप उस कंपनी के मालिक बन जाते यानी कि आप उस कंपनी के प्रतिशत भागीदार बन जाते है जिसका मतलब की अगर भविष्य में उस कंपनी को मुनाफा होता है तो आपको आपके लगाए हुए पैसे से दुगना पैसा मिलेगा और अगर नुकसान होता है तो आपको एक भी पैसा नही मिलेगा यानी आपके पैसे दुब जाते है

आपने अगर Share Market में सही कंपनी के Share खरीदें तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है और गलत कंपनी के Share खरीदें तो आप अपने सारे पैसे गवा भी सकते

Share Market में बहुत सारी कंपनी के Share आप खरीद सकते है खास बात किसी भी कंपनी के Share में उतार चढ़ाव होते रहे है

Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको Share Market के बारे में जानकारी लेनी बहुत जरूरी है आपको यहां में Share Market के बारे में बहुत कुछ जानकारी देने वाला हूं तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़े जिससे आपको Share Market के बारे में जान सके

Share Market Kaise Start Kare In Hindi इसके के बारे में जानकारी होने के बाद ही आप Share Market में अपना कदम रखे

दोस्तों मुझे आशा है आपको Share Market Kya Hai यह अब पता चल गया होगा चलिए अब जानते है

Share Market में से Share कब खरीदें

Share Market में से Share खरीदने से पहले याद रखें कि आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए जिससे आपको मान लिजिए कि कभी नुकसान हो जाए तो आपके परिवार जनों को और आपको ज्यादा परेशानी न हो

आप जब भी Share Market में से जिस कंपनी के Share खरीद रहे उसके बारे में पुरा Analysis करले की वो कंपनी Fraud तो नहीं और उसके Share पिछले दिनों में ज्यादा गिरे हैं या Normal रहे हैं

आप शुरुआत में थोड़े पैसे ही Invest करे Share Market में जब-तक आपको Share Market के बारे में ज्यादा जानकारी न हो तब तक

Share Market Se Share Kaise Kharide

Share Market में Share खरीदे के लिए हमारे देश में दो Indian Stock Market है

  1. BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
  2. NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज)

BSE और NSE से Share खरीदने के लिए आपको 2 चीजों की जरूरत पड़ेगी

  1. Broker
  2. Demat Account

Share Market से Share खरीदने के लिए आपको एक Broker की जरूरत पड़ेगी और Broker आपको Demat Account खोलके भी देगा

आप Demat Account के द्वारा ही Share खरीदें सकते है

मेंने आपको नीचे इस आर्टिकल में Demat Account के बारे में बताया है लेकिन उससे पहले जानते है की

दोस्तों मुझे आशा है आपको Share Market Se Share Kaise Kharide यह अब पता चल गया होगा चलिए अब जानते है

Share कैसे बेचे?

Share बेचने के लिए हमारे देश में दो Indian Stock Exchange है

  1. BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
  2. NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज)

Share Market से Share खरीदने और बेचने के लिए आपको BSE और NSE में जाके खरीदना और बेचना नहीं आप यह Online और Broker के द्वारा ही कर सकते है

Demat Account Kya Hai

Share Market से Share खरीदने के लिए और बेचने के लिए आपके पास Demat Account होना बहुत जरूरी है Demat Account के अलावा आप किसी अन्य तरीके से Share खरीद और बेच नहीं सकते है

Demat Account आपकी Bank के Account के जैसा ही होता है जैसे आप Bank Account में अपने पैसे रखते ढिक वैसे ही Demat Account में आपके खरीदें हुए Share रखें जाते है और जब आप Share बेचते है तो वो Share आपके Account में से निकल कर खरीदने वाले के Demat Account में चले जाते है

आप जब Share बेचते हैं तो बेचे हुए Share के पैसे आपको Demat Account में मिलेंगे आपके Bank Account में नहीं और Demat Account आपके Bank के Saving Account से Link होता है जिससे आप Demat Account के पैसे को अपने Bank के Saving Account में Transfer कर सकते है और

आप Saving Account से पैसे अपने Demat Account में भी Add कर सकते हैं Share खरीदने के लिए अब चलिए जानते है कि

Demat Account Kaise Khole

Demat Account खोलने के लिए आपके पास किसी भी Bank में एक Saving Account होना बहुत जरूरी है

Demat Account खोलने के लिए आपको एक Broker कि जरूर होगी जो आपको Demat Account खोलके देगा और

दुसरा आजके समय में Online भी आप Demat Account खोल सकते हैं में यहां आपको नीचे मेने उसके बारे में बताया है

आप अपने Bank से भी पुछ सकते है सायद वो आपको Demat Account खोलके देती हो

मेरी माने तो आपको Broker के पास से ही अपना Demat Account खुलवाना चाहिए क्युकी उससे आपको ज्यादा फायदा होगा क्यूंकि उससे आपको Support भी मिलेगा और आपके हिसाब से आपको किस कंपनी के Share खरीदने चाहिए वो भी आपको Suggest भी करेगा.

आप Broker से Demat Account खुलवाते है तो आपको पैसा देना पड़ेगा

Demat Account खोलने के लिए आपको अपने नीचे दिए गए Proof देने पड़ेंगे

  1. PAN Card
  2. Address Proof
  3. Cancel Cheque
  4. 2 Passport Size Photo

Share Market Tips in Hindi

Share Market से अच्छा खासा पैसे कमाने की कुछ Tips है जो में आपको नीचे बताने वाला हूं अक्सर लोग Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको Share Market Tips In Hindi के बारे में ढुंढ ते ही रहत है

1. Share Market के बारे जानकारी

सबसे पहले तो आपको Share Market के बारे जानकारी लेनी जितनी हो सके उतनी वैसे तो आपको इस आर्टिकल से Share Market के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल गई होगी Share Market Kya Hota Hai

2. Research करे

आप जिस कंपनी के Share खरीद रहे उसके बारे में Research करे की वो कंपनी कैसी है वो कोनसा Business करती है और Market में उसकी क्या Value है वो सब साथ में आप यह भी देखें कि उस कंपनी के Share में पिछले दिनों में कितना उतार चढ़ाव कर चुके है यह सब आपको Research करना है कंपनी के बारे में

आप जिस कंपनी के Share खरीद रहे है उसके बारे में Share Market के Experts को भी पुछे की यह कंपनी कैसी है और इसके Share में खरीदता हूं तो भविष्य में मुझे मुनाफा होने की सक्यता है

आप Newspaper भी रोज पढ़ें क्युकी Newspaper के Business पेज में किस कंपनी के Share में कितना उतार आया और कितना चढ़ाव आया वो दिखाता है

3. Long Term Investment

आप अगर नए है या पुराने Share Market में तो आपको हमेशा Long Term Investment करना है क्युकी Long Term Investment में आपको अच्छा Return मिलता है और Experts का भी मानना है कि Long Term Investment में ज्यादा Profit मिलता है इसलिए मेरी माने तो आपको Long Term Investment ही करना चाहिए

4. Share की Price Fix करे

आपको जिस कंपनी के Share खरीदने है उसकी Price आप Fix करले की मुझे इतने पैसा मे ही उस कंपनी के Share खरीदने है और दूसरा

आप जब Share बेचते है तो भी अपन Share की Price Fix करले की मुझे इतने में ही अपने Share बेचने है

खास बात Price Fix करने का यह मतलब नहीं है कि आप अपने Fix कि हुई Price में ही Share बेंचे या खरीदें आपको अपने Fix कि हुई Price से थोड़ा ज्यादा पैसा भी मिल सकता है और थोडा कम भी यानी कि आपको ऐसे Fix करनी है खरीदते और बेचते समय जो मेने Example में बताया है वैसे

Example :-

मुझे इस कंपनी के Share 200 से 500 के बिच में ही खरीदना है

मुझे मेरे इस कंपनी के Share 500 से 800 के बिच में ही बेचना है

5. लालच न करें

आप ज्यादा लालच न रखें क्युकी ज्यादा लालच करने वालो के ही पैसे Share Market में दुबते है यानी कि

अगर आपके खरीदें हुए Share की Price ज्यादा बढ रही है तो भी आपको अपने Fix कि हुई Price में ही अपने Share बेच देना चाहिए क्युकी Share Market में उतार चढ़ाव होते रहे है इसलिए आपको कभी ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए

और ज्यादा लालच में आके ज्यादा पैसे भी नहीं लगाने चाहिए क्युकी मेने पहले भी आपको कहा है कि Share Market में उतार चढाव होते रहते हैं

6. आपको एक ही कंपनी के Share नहीं खरीदने हु

याद रखे की आपको एक ही कंपनी के ज्यादा Share नहीं खरीदने आपको अलग-अलग कंपनी के Share खरीदने क्युकी अगर आप एक ही कंपनी के Share खरीदते हैं और उस कंपनी को नुक्सान होता है तो आपके सारे पैसे दुब जाएंगे और अगर आप अलग अलग कंपनी के Share खरीदते हैं तो आपके सारे पैसे दुब नहीं जाएंगे क्युकी किसी ना किसी कंपनी को तो मुनाफा होगा

इससे आपको Risk भी कम होगा और आप ज्यादा पैसे भी कमा सकेंगे और सफल Investors भी ऐसी तरह ही Share खरीदते हैं अलग-अलग कंपनी के जिससे वो ज्यादा पैसे कमाते है

7. Risk Tolerance 

इसका मतलब की आप पैसे का जितना Risk ले सकते है उतना ही पैसा Share Market में लगाए जिससे वो पैसा अगर Share Market में दुब जाए तो भी आपको ज्यादा फर्क न पड़े आपको ज्यादा टेंशन न हो

इसलिए आप जितना Risk ले सकते है उतना ही पैसे Share Market में लगाए

दोस्तों आपको हमारी यह Share Market Tips in Hindi कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं

Share Market Se Paise Kaise Kamaye

1. कम पैसे वाले Share खरीदें

आप पहली बार Share खरीद रहे हैं तो छोटी छोटी कीमत वाले ही Share खरीदे यानी कि कम पैसे वाले Share खरीदने है

2. शुरुआत में आप 3 से 4 कंपनी के Share खरीदे

3. Company के बारे में जानें

  • आप जिस Company के Share खरीदना चाहते है इस Company को Google में जाके search करके उसके Share के उतार चढ़ाव जरुर देखे
  • उस कंपनी के बारे में पुरी जानकारी निकाले
  • कंपनी कितनी पुरानी है वो पता करे और वो कोनसा Business कर रही है वो भी पता करे

4.बहकावे में ना आएं

यानी कि आपको किसी ने सुझाव दिया है या आपने किसी को देख कर किसी भी कंपनी के Share न खरीदें आपको जिस कंपनी के Share खरीदने है उसके बारे में पुरी जानकारी नीकाले

5. लालच न करें

आपको सही समय पर share खरीदने होंगे और उनके मूल्य तेज होते ही उन्हें बेच देना है यानी कि आपको अपनी Fix की हुई किमत में ही Share खरीदने और बेचने है

ज्यादा लालच न करें क्युकी इससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है

6. Share Market में नज़र रखे

Share Market से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Share Market पर नजर रखनी होगी की किसी कंपनी के Share की  कीमत ज्यादा हुइ ओर कीस कंपनी के Share की कीमत कम हुइ

7. Share Market के बारे में जानकारी

आप जितनी हो सके उतनी ही ज्यादा Share Market के बारे में जानकारी ले

8. ज्यादा किमत वाले Share

जब आपको Share Market के बारे में पुरी जानकारी हो जाए उसके बाद ही ज्यादा कीमत वाले Share खरीदे

9. हमेशा ध्यान रखें

Shares मे कभी भी इंटेरेस्ट (ब्याज) पर लिया हुआ पैसा ना लगाए  Shares मे अपना वो पैसा लगाए जो आप के पास एक्सट्रा हो

दोस्तों मुझे अब आशा है आपको अब Share Market Se Paise Kaise Kamaye यह भी पता चल गया होगा चलिए अब जानते है

Share Market के बारे में कुछ और जानकारी

Share Market Me Paisa Kaise Lagaye

Share Market Me Paise Lagane के दो तरीके हैं

  1. Intraday Trading
  2. Delivery Based Share Investment

चलिए अब जानते हैं इन दोनों के बारे में और कोनसा अच्छा तरीका है पैसे लगाने का

1. Intraday Trading

Intraday Trading में Share एक ही दिन में खरीद और बेचे जाते है यानी कि जब आपको पता चला की इस कंपनी के Share आज की Price बढ़ने वाले हैं तो आपको उस कंपनी के Share की Price जब कम हो सुबह तब खरीद लेना है और जब उसकी Price बढ जाए शाम होते-होते तो आपको बेच देना है

लेकिन Intraday Trading में बहुत Risk है क्युकी आपको पता चला कि आज कंपनी के Share कि Price बढ़ने वाली है तो आपने Share खरीद लिए लेकिन अगर उस कंपनी के Share कि Price शाम होते-होते नहीं बढ़ी और आपने जितने में Share खरीदें ते उससे भी कम Price हो गई तो आपको नुकसान हो सकता है

2. Delivery Based Share Investment

Delivery Based Share Investment यह सबसे अच्छा तरीका है Share Market में पैसे कमाने का इसमें आप किसी कंपनी के Share कम Price में खरीद कर अपने Demat Account में Share Add कर सकते हैं और जब उस कंपनी के Share कि Price कुछ दिन, महिने या सालो बाद बढ जाएतो आप उस कंपनी के Share बेच कर ज्यादा पैसे कमा सकते है

Share Market Volume Kya Hai

Share Market Volume यानी कि जिस दिन जितने Share खरीदें और बेचे जाते है वो उस दिन का Volume है यानी कि

एक दिन में 3000 Share खरीदें और 3000 Share बेंच गए तो उस दिन का Share Market Volume 3000 है और

Share Market जितने Share दिन भर बेचे जाते हैं उतने ही Share खरीदें जाते हैं

जिस दिन Share Market का Volume कम हो उस दिन Share न खरीदें क्युकी उसे हमारा नुकसान ही होगा

Share Market का Time

Share Market का समय निर्धारित होता है उसी समय में ही आप Share खरीदें और बेच सकते है

Share Market हफ्ते में सिर्फ पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही चालु होता है वो भी सुबह 9.15 से साम 3.30 बजे तक बाकी शनिवार और रविवार को बंद होता है Share Market और

सरकार के द्वारा साल में जिस दिन Holiday घोषित किया है उस दिन Share Market बंद होता है

जब Share Market चालु हो तभी आप Share खरीद और बेच सकते है

Share Market से कितना पैसे कमा सकते है

खास बात की Share Market से आप बहुत सारे पैसे कमा भी सकते है और गला भी सकते है में आपको Example से समझाता हूं

Example :-

मान लिजिए आपने किसी कंपनी के 200 Share खरीदें 100 के भाव से तो आपको 20000 देना पड़ेगा और

शाम तक उस कंपनी के एक Share की Price 125 हो गई तो आप अगर अपने 200 Share बेच देते है तो आपको 25000 मिलेंगे यानी कि आपको 5000 का मुनाफा होगा

और अगर उस कंपनी के Share की Price 90 हो गई तो आपको आपके 200 Share के सिर्फ आपको 18000 ही मिलेंगे यानी कि आपको 2000 का नुकसान होगा

मेने यहां इस आर्टिकल में Share Market की बहुत कुछ जानकारी देदी है लेकिन अभी बहुत जानकारी देनी बाकी है जो में आपको दुसरे आर्टिकल में दुगा आपको अगर मुझसे कोई सवाल पुछना है तो आप हमे Comment Box में पुछ सकते है में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा

यह जरूर पढ़े :-

Stock Market Kya Hai

मुझे आशा है कि आपको Share Market Kya Hai और Share Market Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye

5 thoughts on “Share Market Kya Hai | Share Market Se Paise Kaise Kamaye”

  1. Share Market से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको जिस कम्पनी के Share खरीदने है उस कम्पनी के share के दाम कम होने पे आपको खरीद लेने है और जब आपके share का मुल्य बढ जाए तब बेच देना है

    आप हमारा पुरा आर्टिकल पढ लें उसमें आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा

    हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए और comment करने के लिए धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment