दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Youtube Channel Kaise Banaye 2024 इसके बारे में बताने वाला हूं अगर आपको YouTube Channel बनानी है तो आप इस आर्टिकल पुरा पढे
आज कल YouTube के बारे में कोन नहीं जानता YouTube एक दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Plateform है जिस पर कोई भी अपना एक Youtube Channel बनाकर Video Upload कर सकता है और लोगो के साथ Video को Share कर सकता है और अपने YouTube चेनल को monetization करके YouTube से घर बैठे पैसे भी कमा सकता है
YouTube पर चेनल बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास एक Gmail Account होना बहुत जरूरी है Gmail Account केसे बनाए यह जानना चाहते है तो आप मेरा यह पोस्ट पढ़े
और यदि आपके पास पहले से ही Gmail Account है तो चलिए जानते है Youtube Par Channel Kaise Banaye
अनुक्रम
Youtube Channel Kaise Banaye
YouTube Channel बनाने के लिए आप नीचे दिए गए step follow करे लेकिन उससे पहले में आपको एक बात बताना चाहता हु की
आप YouTube चेनल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में बना सकते है
मोबाइल में आपको Chrome Browser में जाना है और www.youtube.com लिख कर Search करना है और उसके बाद Right Hand Side में :3 Dot दिखाई देगे उस पर Click करके आपको Desktop site पर Click करना है जिसे आपके मोबाइल में YouTube Desktop Mode में Open होगा उसके बाद आप Step 1 के नीचे दिए गए सभी Step को Follow करे
Step 1 : Create YouTube Channel
सबसे पहले आपको www.youtube.com पर जाना है
Step 2 : Sign In
- आपको ऊपर Sign In का Option दिखाई देगा उस पर Click करना है
- उसके बार अपनी Gmail ID से Login कर लेना है
Step 3 : Create a channel
- अब आपको Right Side में अपनी Gmail Id का Profile Photo दिखाई देगा उस पर Click करना है
- उसके बाद अब आपको Create a channel पर Click करना है
- अब आपके सामने एक Window Open होगा उसमें आपको Get Started पर Click करना है
Step 4 : Use A Custom Name
अब आपको नीचे Photo की तरह दिखाई देगाउसमे आपको
- Use Your Name : आप यदि अपनी Gmail Id में जो Name दिया है वही Name की Youtube Channel बनाना चाहते हैं तो आपको Use Your Name के नीचे दिए गए SELECT बटन पर Click करना है
- Use A Custom Name : यहा पर आप अपने YouTube Channel का नाम खुद रख सकते है जो रखना चाहते हो वो SELECT बटन पर Click करके
मेरी राय में आपको यहा Use A Custom Name के नीचे दिए गए SELECT बटन पर Click करके अपनी YouTube Channel का नाम खुद को रखना चाहिए
Step 5 : Create Your Channel Name
आपने Use A Custom Name को Select किया है तो आपको नीचे photo की तरह दिखाई देगा
- उसमे आपको Add Channel Name लिखा है वहा पर आप अपने Channel का जो Name रखना चाहते है वो लिख ना है
- अब आपको Box में ☑️ कर देना है
- उसके बाद आपको CREATE बटन पर Click करना है
Step 6 : Upload Profile Picture & Details
अब आपके सामने एक Page Open होगा नीचे बताया है वैसा
UPLOAD PICTURE : यहा पर Click करके अपने Channel के लिए Logo Add कर सकते है
Channel Description : यहा पर आप अपने Channel के बारे में लिख सकते है Channel पर आपको कोन कोन से टोपिक पर Videos मिलेगे
Add Links To Your Site : यहा पर आप अपने Website, Instagram, Facebook, Twitter कि Link Add कर सकते हैं
- आप यह सब भर कर SAVE AND CONTINUE पर Click करे सकते है
- आपको यह सब अभी नहीं भर ना चाहते है तो आप SET UP LATER पर Click कर सकते है
Step 7 : CUSTOMIZE CHANNEL
- अब आपको CUSTOMIZE CHANNEL पर Click करना है
Step 8 : Channel Customization
यहा पर आपको Branding पर Click करना है उसके बाद यहा पर आप
- Profile Picture
- Banner Image
- Video Watermark
Upload पर Click करके Profile Picture, Banner Image, और Video Watermark Upload कर सकते है
- उसके बाद आपको Right Side में दिए गए PUBLISH बटन पर Click करना है
अब आपकी YouTube Channel बन गई है आप VIEW CHANNEL पर Click करके देख सकते है
अब आप Video Upload कर सकते है और लोगो को Share कर सकते है
अब आप YouTube Channel से पैसे कमाना चाहते है तो आपको YouTube Channel का Monetization On करना पड़ेगा और
YouTube Channel का Monetization On करने के Rules है
YouTube Channel Monetization Rules
- 1 Year में आपकी YouTube Channel पर 1000 Subscribe होने चाहिए और
- 1 Year में आपकी YouTube Channel पर 4000 Hours का Watch Time होना चाहिए
तब जाकर आपकी YouTube Channel का Monetization On होगा और आप YouTube से पैसे कमा पायेगे
अब आपको Youtube Channel Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में आपको हमारे पोस्ट से पता चल गया होगा
यह ज़रूर पढ़ें :-
- YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है
- YouTube Video को Viral कैसे करें
- YouTube Video Save कैसे करें [Mobile और Computer] में
- गाना Download करने वाला App
- Google AdSense Approval Tricks In Hindi
- Free Blog Website कैसे बनाए?
- Blog और Website से पैसे केसे कमाए?
- Best Ringtone बनाने वाले Apps
- मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे
- Google से पैसे कैसे कमाएं?
- पैसे कमाने वाले App
- पैसे कमाने वाला Game
Youtube Par Channel Kaise Banaye In Hindi
मुझे आशा है कि आपको Youtube Channel Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Youtube Channel Kaise Banate Hain
nice post
Thank you so much for this useful information. we like your post
welcome naksh verma